Shah Rukh Khan से Manoj Bajpayee तक, 5 बॉलीवुड सितारे जो 40 की उम्र के बाद बने पिता
समाज कहता है कि घर बसाने, शादी करने और बच्चा पैदा करने की हमेशा एक सही उम्र होती है लेकिन, हमारे कुछ बी-टाउन (B-Town) स्टार्स ने इस कहावत को गलत साबित किया है.

ज्यादातर पुरुषों के लिए जीवन की सबसे बड़ी खुशियों में से एक पिता बनना है. हमारे बॉलीवुड स्टार्स भी इस खुशी से खुद को बेखबर नहीं रखना चाहते. वहीं, फिल्म इंडस्ट्री के कुछ डैड्स ने 40 से 50 की उम्र में पिता बनकर ये साबित कर दिया है कि पिता बनने की कोई सही उम्र नहीं होती. आज की स्टोरी में हम आपको ऐसे ही हैंडसम डैड्स के बारे में बताएंगे जो 40 की उम्र के बाद पापा बने.
View this post on Instagram
सैफ अली खान- सैफ एक बेहतरीन अभिनेता होने के साथ-साथ चार बच्चों के पिता भी हैं. सैफ ने कम उम्र में ही अमृता सिंह से शादी कर ली थी. अमृता और सैफ के दो बच्चे हैं सारा अली खान और इब्राहिम अली खान. वहीं, करीना कपूर से शादी के बाद वो दो बेटों के पिता बने.
View this post on Instagram
शाहरुख खान- शाहरुख खान सुहाना और आर्यन खान के पिता हैं. किंग खान 47 साल की उम्र में सेरोगेसी के जरिए बेटे अबराम के पिता बने. अबराम का जन्म आईवीएफ सरोगेसी के जरिए हुआ था. अब वो 8 साल के हो चुके हैं.
View this post on Instagram
संजय दत्त- संजय दत्त ने मान्यता दत्त से शादी की थी. 50 साल से ज्यादा की उम्र में मान्यता दत्ता के साथ संजू बाबा के दो बच्चे हुए शहरान और इकरा.
View this post on Instagram
मनोज बाजपेयी- मनोज अभिनय के जरिए लाखों दिलों पर राज कर रहे हैं. उनकी वेब सीरीज 'द फैमिली मैन 2' हाल ही में रिलीज हुई है और हर तरफ इसी सीरीज की तारीफ हो रही है. वहीं, अभिनेता साल 2011 में एक बेटी के पिता बने थे. उस वक्त मनोज की उम्र 42 वर्ष थी.
यह भी पढ़ेंः
जब Shahid Kapoor के छोटे भाई को होने वाला पति समझ बैठी थीं Mira Rajput
Ajay Devgn के नए बंगले के बारे में ये है खास बातें, 60 करोड़ रुपये है कीमत
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL



























