West Bengal Assembly By-Elections 2024: 6 सीटों पर ममता बनर्जी की TMC ने उतार दिए कैंडिडेट्स, देखें- पूरी लिस्ट
TMC candidate List: पश्चिम बंगाल में ममता बनर्जी के नेतृत्व वाली तृणमूल कांग्रेस ने रविवार को विधानसभा उप-चुनाव के लिए उम्मीदवारों की सूची जारी की. लिस्ट के जरिए छह नामों का ऐलान किया गया है.
TMC Candidate List: पश्चिम बंगाल में मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के नेतृत्व वाली तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) ने रविवार (20 अक्टूबर, 2024) को विधानसभा उप-चुनाव के लिए उम्मीदवारों की सूची जारी की. लिस्ट के जरिए कुल छह नामों का ऐलान किया गया है.
उपचुनाव के लिए टीएमसी ने सिताई से संगीता रॉय को टिकट दिया है. वहीं मदारीहाट अनुसूचित जाती की आरक्षित सीट से जय प्रकाश तोप्पो को, तालडांगरा से फाल्गुनी सिंघाबाबू, मेदिनीपुर से सुजॉय हाजरा, हरोआ से शेख रबिउल इस्लाम और नैहाटी से सनत डे को टिकट दिया है.
एक दिन पहले भाजपा ने भी उम्मीदवार किए घोषित
टीएमसी से एक दिन पहले भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) ने शनिवार (19 अक्टूबर, 2024) को पश्चिम बंगाल की छह विधानसभा सीट के लिए उम्मीदवारों की घोषणा की. बीजेपी ने नैहाटी से रूपक मित्रा, हरोआ से बिमल दास, मदारीहाट से राहुल लोहार, मेदिनीपुर से सुभाजीत रॉय, तलडांगरा से अनन्या रॉय चक्रवर्ती और सिताई से दीपक कुमार रॉय को उम्मीदवार बनाया है.
13 नवंबर को उप-चुनाव, वाम मोर्चा-कांग्रेस की नहीं आई लिस्ट
विपक्षी वाम मोर्चा और कांग्रेस ने अभी तक उम्मीदवारों की घोषणा नहीं की है. राज्य की छह सीटों पर 13 नवंबर को उप-चुनाव होंगे. जिन निर्वाचन क्षेत्रों में उपचुनाव होने हैं, उनमें अलीपुरद्वार जिले का मदारीहाट, कूच बिहार का सीताई, उत्तर 24 परगना के नैहाटी और हरोआ, बांकुरा के तलडांगरा और पश्चिम मेदिनीपुर जिले के मेदिनीपुर हैं.
13 राज्यों की 47 विधानसभा सीटों का किया था ऐलान
पश्चिम बंगाल की इन उपचुनाव के नतीजे 23 नवंबर को सामने आएंगे. भारतीय चुनाव आयोग ने बीती 15 अक्टूबर को महाराष्ट्र और झारखंड के विधानसभा चुनावों की तारीखों का ऐलान किया था. इस दौरान चुनाव आयोग ने 13 राज्यों की 47 विधानसभा सीटों पर होने वाले उपचुनाव की तारीखों का भी ऐलान किया.