UP Election 2022: गोरखपुर में सीएम योगी ने कहा - 6 फरवरी को जारी करेंगे संकल्प पत्र, बताया कितने लाख लोगों को मिली सरकारी नौकरी
BJP Sankalp Patra UP: हर बार की तरह इस बार भी योगी आदित्यनाथ ने सपा और अन्य विपक्षी दलों पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि, हमारी सरकार गरीब कल्याण के लिए है.

Yogi Adityanath in Gorakhpur: यूपी चुनाव के लिए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भी गोरखपुर से अपना नामांकन दाखिल कर लिया है. इसके बाद गोरखपुर में सीएम योगी आदित्यनाथ मीडिया सेंटर का उद्घाटन किया. इस मौके पर योगी ने बताया कि, 6 फरवरी को बीजेपी यूपी के लिए अपना संकल्प पत्र जारी करेगी.
5 लाख लोगों को दी सरकारी नौकरी - योगी
हर बार की तरह इस बार भी योगी आदित्यनाथ ने सपा और अन्य विपक्षी दलों पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि, हमारी सरकार गरीब कल्याण के लिए है. 5 लाख लोगों को हमने सरकारी नौकरी दी. सपा और बसपा सरकार के शासन में 10 साल में 1 लाख 90 हजार नौकरी मिली थी. सभी नौकरियां विवादित थीं. सैफई महोत्सव के नाम पर प्रदेश का खजाना लूटा जाता था.
सीएम योगी आदित्यनाथ ने गिनाए अपने काम
सीएम योगी ने अखिलेश पर निशाना साधते हुए कहा कि, मैंने पूछा समाजवादी पेंशन योजना का फायदा किन लोगों को मिलता है? पता चला समाजवादी पार्टी के लोगों को ही मिलता है. ये लोग थानों में भी दलाली करते थे. उन्होंने कहा कि, देश के अंदर सबसे ज्यादा इथेनाल बनाने वाला राज्य यूपी है.
18 सिंचाई की परियोजना हम लोगों ने पूरी की. किसानों को भी बिजली देने का काम किया.
योगी आदित्यनाथ ने गोरखपुर में कहा कि, बीजेपी इस चुनाव को विकास ,राष्ट्रवाद और सुशासन पर लड़ रही है. यूपी में एक समय किसान आत्महत्या करता था. एमएसपी का लाभ बिचौलियों को मिलता था. सपा और बसपा के सरकार में गन्ना किसान का भुगतान नहीं होता था. पिछली सरकार ने 29 चीनी मिल बंद कीं. हमने चीनी मिल को चालू करने का काम किया.
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL


















