UP Election 2022: यूपी के अवध रीजन में किसे हो रहा सबसे ज्यादा फायदा? जानिए क्या कह रहे हैं तमाम बड़े सर्वे
Awadh region UP Survey: अवध रीजन की कुल 118 सीटों पर एबीपी- सी वोटर ने सर्वे किया. जिसके नतीजे बीजेपी की तरफ नजर आ रहे हैं.

UP Awadh region Survey: उत्तर प्रदेश चुनाव को लेकर सभी दलों ने अपनी कमर कस ली है. चुनावी रैलियों पर बैन हटते ही एक बार फिर बड़े-बड़े चेहरे प्रचार में जुटेंगे. लेकिन इससे पहले तमाम सर्वे लोगों की राय लेकर ये बता रहे हैं कि यूपी चुनाव के क्या नतीजे हो सकते हैं. ये सर्वे अलग-अलग रीजन में किए जा रहे हैं. यूपी के अवध रीजन में इस बार क्या समीकरण बन रहे हैं और कौन इस क्षेत्र से बाजी मार रहा है? तमाम बड़े सर्वे के नतीजे दिखाकर हम आपको बताते हैं...
अवध रीजन की कुल 118 सीटों पर एबीपी- सी वोटर ने सर्वे किया. जिसके नतीजे बीजेपी की तरफ नजर आ रहे हैं. यानी इस रीजन से बीजेपी को सबसे ज्यादा फायदा होता दिख रहा है.
C VOTER का सर्वे -
BJP+ 71-75
SP+ 40-44
BSP 0-2
कांग्रेस- 0-2
अन्य- 0-2
इंडिया टीवी ने अवध रीजन की 111 सीटों पर सर्वे जारी किया है. इस ओपिनियन पोल में भी बीजेपी को ही सबसे ज्यादा सीटें मिलती हुई दिखाई गई हैं.
इंडिया टीवी सर्वे -
बीजेपी+ - 67
एसपी+ - 42
बीएसपी- 1
कांग्रेस - 1
अन्य- 0
जी न्यूज के ओपिनियन पोल में 119 सीटों के नतीजे दिए गए हैं. जिनमें बताया गया है कि इस रीजन से बीजेपी को पंबर फायदा मिल सकता है. इस सर्वे में बीजेपी को 76 से 82 सीटें बताई गई हैं.
जी न्यूज सर्वे -
बीजेपी + - 76-82
एसपी + - 34-38
बीएसपी- 0
कांग्रेस- 1-3
अन्य- 1-3
Source: IOCL
















