लोकसभा चुनाव: पूर्व केंद्रीय मंत्री श्याम लाल यादव की बहू शालिनी यादव SP में शामिल, वाराणसी से मिला टिकट
Lok Sabha Election 2019: शालिनी यादव के अलावा एसपी ने संजय चौहान को चंदौली से टिकट दिया है.

Lok Sabha Election 2019: यूपी में कांग्रेस पार्टी को बड़ा झटका लगा है. पूर्व केंद्रीय मंत्री और सांसद रहे स्वर्गीय श्याम लाल यादव की बहू शालिनी यादव कांग्रेस छोड़कर समाजवादी पार्टी में शामिल हो गई हैं. इतना ही नहीं एसपी ने शालिनी यादव को पीएम मोदी के खिलाफ वाराणसी से उम्मीदवार भी बनाया है.
इससे पहले शालिनी यादव को लखनऊ में एसपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने पार्टी की सदस्यता दिलाई. शालिनी यादव 2017 में हुए नगर निगम के चुनाव में कांग्रेस के टिकट पर मेयर पद के प्रत्याशी के रूप में चुनाव लड़ा था. हालांकि शालिनी यादव बीजेपी की मृदुला जायसवाल से हार कर दूसरे स्थान पर थी. शालिनी यादव को कुल एक लाख चौदह हजार वोट मिले थे.
समाजवादी पार्टी प्रदेश कार्यालय में समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री श्री अखिलेश यादव की उपस्थिति में पूर्व उपसभापति राज्यसभा एवं पूर्व केन्द्रीय मंत्री वाराणसी के स्व0 श्यामलाल यादव के परिवार की कांग्रेस की पूर्व ...https://t.co/Bp2Knk6Jdf pic.twitter.com/rm7wZ5FJsF
— Samajwadi Party (@samajwadiparty) April 22, 2019
श्याम लाल यादव 8वीं लोकसभा में वाराणसी की सीट से सांसद बने थे. 1988 में राजीव गांधी सरकार में श्याम लाल यादव को केंद्रीय मंत्री बनाया गया था. श्याम लाल यादव राज्यसभा के डिप्टी चैयरमैन भी बने थे.
शालिनी यादव के अलावा एसपी ने संजय चौहान को चंदौली से टिकट दिया है.
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL

















