Punjab Election Result 2022: मतगणना शुरू हुए तीन घंटे बीते, ये दिग्गज नेता पिछड़े - 11 बजे तक पंजाब का क्या है हाल?
Punjab Election Result: पंजाब के चुनावी मैदान में उतरे कई दिग्गज उम्मीदवार इस बार पिछड़ते दिख रहे हैं. इनमें सीएम चरणजीत सिंह चन्नी सबसे बड़ा नाम हैं, जिन्होंने दो सीटों से चुनाव लड़ा.

Punjab Election Result: पंजाब में वोटों की गिनती शुरू हुए तीन घंटे बीत चुके हैं और अब पूरी तस्वीर लगभग साफ होती नजर आ रही है. इस बार पंजाब में आम आदमी पार्टी सरकार बनाती हुई नजर आ रही है. अब तक के रुझानों में पार्टी को 89 सीटों पर बढ़त मिली है, वहीं कांग्रेस को इस बार भारी नुकसान होता नजर आ रहा है. कांग्रेस महज 14 सीटों पर आगे चल रही है. बड़ी जीत की तरफ बढ़ रही आम आदमी पार्टी ने जश्न की तैयारियां भी शुरू कर दी हैं.
AAP ने शुरू किया जश्न
दिल्ली से लेकर पंजाब तक आम आदमी पार्टी के दफ्तरों में जश्न का माहौल है. नेता और कार्यकर्ता सीएम उम्मीदवार भगवंत मान के घर पहुंच रहे हैं. मान के घर के बाहर का माहौल किसी त्योहार की तरह है, यहां आप कार्यकर्ता ढोल नगाड़े और गुलाल से जीत का जश्न मना रहे हैं. पार्टी नेता राघव चड्ढा ने कहा है कि, जल्द ही भगवंत मान सीएम पद की शपथ लेंगे. आम आदमी पार्टी के नेताओं ने रुझानों पर कहा है कि उन्हें राष्ट्रीय स्तर पर जगह मिल गई है. पार्टी नेता और दिल्ली के डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया ने कहा कि, पंजाब के लोगों ने केजरीवाल मॉडल ऑफ गवर्नेंस को एक मौका दिया है. आज पूरे देश में ये स्पष्ट हो गया है कि लोग सोचते हैं कि अगर केजरीवाल होंगे तो ईमानदारी से व्यापार, रोज़गार, शिक्षा, स्वास्थ्य सेवा मिल सकती है. बाबा साहब, भगत सिंह का सपना आज पूरा हुआ है. ये रास्ता अब धीरे-धीरे अब पूरे देश में जाएगा. पंजाब में आम आदमी पार्टी की नहीं आम आदमी की जीत हुई है.
कौन आगे कौन पीछे?
पंजाब के चुनावी मैदान में उतरे कई दिग्गज उम्मीदवार इस बार पिछड़ते दिख रहे हैं. इनमें सीएम चरणजीत सिंह चन्नी सबसे बड़ा नाम हैं, जिन्होंने दो सीटों से चुनाव लड़ा. चन्नी अपनी दोनों सीटों से पीछे चल रहे हैं. वहीं कांग्रेस से अलग होकर अपनी नई पार्टी बनाने वाले पूर्व सीएम कैप्टन अमरिंदर सिंह भी पीछे चल रहे हैं. शिरोमणि अकाली दल के चीफ सुखबीर सिंह बादल भी पीछे हैं. वहीं नवजोत सिंह सिद्धू भी अमृतसर ईस्ट सीट से पीछे चल रहे हैं. इस सीट पर आम आदमी पार्टी उम्मीदवार जीवन ज्योत कौर सबसे आगे चल रही हैं. वहीं अकाली दल के बिक्रमजीत सिंह मजीठिया तीसरे नंबर पर चल रहे हैं.
आम आदमी पार्टी और कांग्रेस के अलावा अकाली दल भी इस बार कुछ ज्यादा कमाल नहीं कर पाई है. रुझानों में अकाली दल को 9 सीटों पर बढ़त मिलती नजर आ रही है. वहीं बीजेपी गठबंधन 4 सीटों पर आगे चल रहा है. अन्य के खाते में 1 सीट जाती दिख रही है. हालांकि अब तक रुझान ही सामने आए हैं, अगले कुछ घंटे में पूरी तस्वीर साफ होगी.
Source: IOCL


















