Punjab Election: Congress के सीएम चेहरे के एलान से पहले Channi ने मुख्यमंत्री पद को लेकर किया ये ट्वीट
Punjab Assembly Elections 2022: सीएम चेहरे के एलान से पहले मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी ने एक वीडियो ट्वीट किया है, जो राजनीतिक गलियारों में चर्चा का विषय बन गया है.

Punjab Assembly Elections 2022: पंजाब में मुख्यमंत्री पद के लिए कांंग्रेस ने अबतक अपने चेहरे का एलान नहीं किया है. हालांकि सूत्रों के मुताबिक कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी 6 फरवरी यानी रविवार को मुख्यमंत्री चेहरे का एलान कर देंगे. सीएम चेहरे के एलान से पहले मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी ने एक वीडियो ट्वीट किया है, जो राजनीतिक गलियारों में चर्चा का विषय बन गया है और तेजी से वायरल हो रहा है. जानिए.
लोग सीएम के लिए नहीं है, सीएम लोगों के लिए है- चन्नी
सीएम चरणजीत सिंह चन्नी ने वीडियो ट्वीट करके लिखा, ‘’लोग सीएम के लिए नहीं है, सीएम लोगों के लिए है.’’ वीडियो में चन्नी कह रहे हैं, ‘’लोगों का नेता या मुख्यमंत्री ऐसा हो, जिससे जनता कभी भी मिल सके. लोग सीएम के लिए नहीं है. बल्कि सीएम लोगों के लिए है. मैं ये एक ट्रेंड सेट कर रहा हूं.’’
लोग सी.एम. के लिए नहीं है, सी.एम. लोगों के लिए है। pic.twitter.com/Me4K15R6zX
— Charanjit S Channi (@CHARANJITCHANNI) February 3, 2022
मैं मजदूरों और किसानों में रहकर खुश हूं- चन्नी
सीएम चन्नी आगे कहते हैं, ‘’हमें आदत पड़ी हुई है कि जो भी बड़ा मिले उसके पैर छूने हैं. ये संस्कार मेरे पिता ने दिए हैं. हमें सभी की इज्जत करनी है. मैं गरीबों में, मिडिल क्लास में, दुकानदारों में, मजदूरों में और किसानों में रहकर खुश हूं. मुझे उन लोगों की जरूरत नहीं है जो मेरे साथ बैठकर कहते हैं कि वाह-वाह चन्नी जी आपने कमाल कर दिया, मुझे ऐसे लोगों की जरूरत है, जो बोलते हैं कि तुमने यह नहीं किया.’’
सिद्धू-चन्नी के बीच कड़ी टक्कर
बता दें कि सीएम उम्मीदवार के लिए प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष नवजोत सिंह सिद्धू और चरणजीत सिंह चन्नी के बीच कड़ी टक्कर है. कयास लगाए जा रहे हैं कि सीएम उम्मीदवार के नाम का एलान पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ही करेंगे. हालांकि यह तय नहीं है कि राहुल गांधी पंजाब में जाकर यह एलान करेंगे या फिर दिल्ली से ही वर्चुअल रैली के जरिए सीएम का चेहरा घोषित कर दिया जाएगा.
यह भी पढ़ें-
Goa Election: जनता से Kejriwal की अनोखी अपील- ‘अपनी पार्टियों के साथ रहें, लेकिन इस बार AAP को वोट दें’
UP Election 2022: यूपी में बोले अमित शाह - अगर गलती से सपा की सरकार लौटी तो अतीक अहमद, मुख्तार अंसारी जैसे माफिया भी लौट आएंगे
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL


















