MP Election: 'तो चौपाटी होगा सिंधिया का महल, चाट खाएंगे लोग', राज बब्बर का ज्योतिरादित्य पर निशाना
MP Election 2023: मध्य प्रदेश के चुनावी दंगल में कांग्रेस और बीजेपी नेताओं के बीच जुबानी जंग तेज हो गई है. इस बीच कांग्रेस नेता राज बब्बर ने ज्योतिरादित्य सिंधिया को निशाना बनाया है.

MP Election 2023: मध्य प्रदेश के चुनावी दंगल में लड़ाई अब पर्सनल होती जा रही है. कांग्रेस के बड़े नेता राज बब्बर ने ज्योतिरादित्य सिंधिया (Jyotiraditya Scindia) के महल को चौपाटी बनाने की धमकी दे डाली है. कांग्रेस छोड़कर बीजेपी में शामिल होने के बाद मौजूदा केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया प्रदेश में कांग्रेस के अन्य नेताओं के भी निशाने पर हैं. राज बब्बर ने कहा है कि अगर मध्य प्रदेश में कांग्रेस की सरकार आती है तो सिंधिया के महल को चौपाटी बना देंगे.
इतना ही नहीं कांग्रेस के अन्य नेता दिग्विजय सिंह ने भी सिंधिया पर हमला बोला है. सिंधिया को गद्दार करार देते हुए दिग्विजय सिंह ने कहा कि उन्हें उम्मीद नहीं थी कि ज्योतिरादित्य सिंधिया कांग्रेस को धोखा देकर बीजेपी में शामिल हो जाएंगे. एक दिन पहले शुक्रवार (10 नवंबर) को राज बब्बर ने ग्वालियर में प्रेस कांफ्रेंस को संबोधित करते हुए कहा है कि मध्य प्रदेश में कांग्रेस की सरकार बनते ही ज्योतिरादित्य सिंधिया के महल को चौपाटी बना देंगे ताकि आम लोग भी महल को देख सकें. वहां जाकर घूम फिर सकें.
'महल में चाट खाएंगे'
राज बब्बर ने कहा, 'गरीबों ने महल नहीं देखे हैं. जब कांग्रेस सरकार में पर्यटन को बढ़ावा दिया जाएगा तो लोग महल भी देखने जाएंगे, क्योंकि महल है तो जनता और ग्वालियर का ही. इसलिए जनता महल में जाएगी और वहां पर मजे से चाट खाएगी.' उन्होंने सूबे के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह पर भी निशाना साधा और कहा कि राज्य में विकास नहीं हुआ है.
आपको बता दें कि मध्य प्रदेश में एक चरण में चुनाव होने हैं. 17 नवम्बर को यहां वोटिंग होगी और तीन दिसंबर को मतगणना होनी है. उसके पहले सत्तारूढ़ BJP और विपक्षी कांग्रेस के नेताओं के बीच जुबानी जंग तेज हो गई हैं. कांग्रेस की ओर से वरिष्ठ अभिनेता राज बब्बर स्टार प्रचारक हैं. उन्होंने सूबे में चुनाव प्रचार के लिए डेरा डाल रखा है.
ये भी पढ़ें :MP Election 2023: बीजेपी आज खोलेगी एमपी के लिए वादों का पिटारा, जेपी नड्डा की मौजूदगी में जारी होगा ‘संकल्प-पत्र’
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL


















