Lok Sabha Elections 2024 Highlights: AAP के लिए फीका रहा रंगों का त्योहार! बोले सौरभ भारद्वाज- जब जेल से छूटेंगे अरविंद केजरीवाल, तब हम मनाएंगे होली
Lok Sabha Election Highlights: आम आदमी पार्टी (आप) ने सोमवार को सोशल मीडिया पर एक अभियान शुरू किया और लोगों से देश में संविधान एवं लोकतंत्र को बचाने के लिए इसका समर्थन करने की अपील की.

Background
Lok Sabha Election 2024 Highlights: आम चुनाव के लिए प्रचार जोरों पर है. भारतीय जनता पार्टी (BJP) के नेतृत्व वाला एनडीए एक बार फिर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की लोकप्रियता पर भरोसा जता रहा है. वहीं, दिल्ली शराब नीति मामले में ईडी ने दिल्ली के मुख्यमंत्री और आप के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल की गिरफ्तार कर लिया है, जिससे इंडिया गठबंधन की तैयारियों को झटका लगा है.
इस बीच रविवार को बीजेपी ने अपनी पांचवीं सूची जारी की, जिसमें 111 सीटों के लिए उम्मीदवारों की घोषणा की गई. सत्तारूढ़ दल ने अपने 37 मौजूदा सांसदों का टिकट काट दिया है, जिनमें से 9 उत्तर प्रदेश में, पांच गुजरात में, चार ओडिशा में, और तीन-तीन बिहार, कर्नाटक और झारखंड में हैं.
वरुण गांधी का टिकट कटा
उत्तर प्रदेश के पीलीभीत से पार्टी के मौजूदा सांसद वरुण गांधी को टिकट नहीं मिला है और उनकी जगह पार्टी ने जितिन प्रसाद को मैदान में उतारा है, जबकि वरुण की मां मेनका गांधी को सुल्तानपुर से फिर से उम्मीदवार बनाया गया है.
कंगना रनौत लड़ेंगी चुनाव
अभिनेता अरुण गोविल और कंगना रनौत क्रमशः मेरठ (यूपी) और मंडी (हिमाचल प्रदेश) से चुनाव लड़ेंगे, जबकि बीजेपी की केरल इकाई के अध्यक्ष के सुरेंद्रन को केरल के वायनाड से चुना गया है, जहां से वह वर्तमान कांग्रेस के राहुल गांधी को चुनौती देंगे. लोकसभा चुनाव के लिए मतदान सात चरणों में होंगे.
सात चरणों में होगा चुनाव
चुनाव आयोग के मुताबिक इस बार चुनाव सात चरण में होगा. पहले चरण के लिए 19 अप्रैैल को वोटिंग होगी, 26 अप्रैल को दूसरे, 7 मई को तीसरे, 13 मई को चौथे और 20 मई को पांचवे चरण के लिए मतदान होगी, जबकि 25 मई को छठे और 1 जून सांतवे फेज की वोटिंग होगी. सभी 543 निर्वाचन क्षेत्रों के लिए वोटों की गिनती 1 जून को होगी.
यह भी पढ़ें- जेल से ही काम करेंगे केजरीवाल, CM के समर्थक नहीं मनाएंगे होली, PM आवास के घेराव का आह्वान
Lok Sabha Elections 2024 Live: संविधान, लोकतंत्र के समर्थन में आप ने सोशल मीडिया अभियान शुरू किया
आम आदमी पार्टी (आप) ने सोमवार को सोशल मीडिया पर एक अभियान शुरू किया और लोगों से देश में संविधान एवं लोकतंत्र को बचाने के लिए इसका समर्थन करने की अपील की. दिल्ली सरकार में मंत्री एवं आप की वरिष्ठ नेता आतिशी ने यहां संवाददाता सम्मेलन में 'डीपी (डिस्प्ले पिक्चर)' नामक सोशल मीडिया अभियान की शुरुआत की और लोगों से इसमें शामिल होने का आग्रह किया. उन्होंने कहा पार्टी के सभी नेता और स्वयंसेवी 'एक्स', 'फेसबुक' और 'व्हाट्सऐप' समेत अन्य सोशल मीडिया मंचों पर अपनी ‘प्रोफाइल पिक्चर’ बदलेंगे तथा दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को सलाखों के पीछे दर्शाएंगे. साथ ही, ‘कैप्शन’ में ''मोदी का सबसे बड़ा डर केजरीवाल'' लिखा होगा.
Lok Sabha Elections 2024 Live: PM आवास का 26 मार्च को AAP वाले करेंगे घेराव! बोले सौरभ भारद्वाज- वहीं से चलती हैं ED और CBI
दिल्ली के मंत्री और आम आदमी पार्टी (आप) के नेता सौरभ भारद्वाज ने सोमवार (25 मार्च, 2024) को होली के दिन कहा कि सीएम अरविंद केजरीवाल जिस दिन जेल से छूटकर बाहर आएंगे उसी दिन वे लोग (आप वाले) होली मनाएंगे. जिस तरह से एक मुख्यमंत्री को जेल में भेजा गया पूरा विश्व यह देखकर सकते में है. इस गुंडागर्दी के खिलाफ जवाब देना जरूरी है. हम रामलीला मैदान में रैली करेंगे. कल हमलोग प्रधानमंत्री आवास का घेराव करेंगे, क्योंकि यहीं से ईडी सीबीआई संचालित होती है.
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL


















