MK Stalin Poster: एक गलती से तमिलनाडु के प्राइड से ब्राइड बने एमके स्टालिन, सोशल मीडिया पर हुए ट्रोल
Lok Sabha Election: सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर सीएम एमके स्टालिन का एक पोस्ट शेयर किया गया है, जिसके कैप्शन में ब्राइड ऑफ तमिलनाडु लिखा है.

Lok Sabha Election 2024: तमिलनाडु में लगा मुख्यमंत्री एमके स्टालिन का एक पोस्टर सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. इस पोस्टर ने लोगों के मन में कई सवाल खड़े कर दिए हैं. दरअसल, पोस्टर में एमके स्टालिन की तस्वीर के साथ ब्राइड ऑफ तमिलनाडु (तमिलनाडु की दुल्हन) लिखा हुआ है.
टाइम्स नाउ के मुताबिक, पोस्टर को 'प्राइड ऑफ तमिलनाडु' (तमिलनाडु का गौरव) लिखकर छापे जाना था, लेकिन स्पेलिंग एर्र के कारण तमिलनाडु की दुल्हन छप गया. फिलहाल इस बारे में कोई जानकारी नहीं है कि कि पोस्टर किसने लगाया और कहां लगाया है.
सोशल मीडिया पर वायरल हुआ पोस्ट
सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर शेयर की गई तस्वीर के साथ कैप्शन में लिखा है, ब्राइड ऑफ तमिलनाडु. पोस्टर में एमके स्टालिन की एक तस्वीर है जिसमें उनके गले में एक माला पड़ी हुई है. पोस्टर को 4 मार्च को एक्स पर शेयर किया गया था. लोग इस पर अपनी-अपनी प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं.
एक शख्स ने पोस्ट किया, "आज कोई नौकरी से निकाला जाएगा." वहीं एक ने पूछा कि दूल्हा कौन है?, जबकि एक शख्स ने पूछा कि इस पर आपके विचार क्या हैं?
"Bride of Tamil Nadu" 🤣🤣🤣🤣🤣🤣🤣 pic.twitter.com/6HunaWC3Lw
— Facts (@BefittingFacts) March 4, 2024
पीएम मोदी तमिलनाडु पहुंचे
इस बीच लोकसभा चुनाव से पहले पीएम मोदी तमिलनाडु पहुंचे. इस दौरान उन्होंने सत्तारूढ़ डीएमके पर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार की तमाम कोशिशों के बीच द्रमुक सरकार ने चेन्नई के लोगों की जरूरतों और उनके सपनों से मुंह मोड़ लिया है.
एमके स्टालिन का पलटवार
वहीं, मुख्यमंत्री एमके स्टालिन ने पलटवार करते हुए केंद्र सरकार पर तमिलनाडु सरकार की वास्तविक मांगों की अनदेखी करने का आरोप लगाया और कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी केवल राज्य का दौरा कर रहे हैं क्योंकि लोकसभा चुनाव नजदीक हैं.
स्टालिन ने कहा कि उन्होंने (केंद्र सरकार) पिछले साल दिसंबर में दो आपदाओं के बाद बाढ़ राहत के लिए 37,000 करोड़ रुपये जारी करने के हमारे अनुरोध को नजरअंदाज कर दिया. बाढ़ पीड़ितों के लिए एक भी रुपया जारी नहीं किया गया, लेकिन वे सत्ता बरकरार रखने के लिए तमिलनाडु से टैक्स और वोट चाहते हैं.
यह भी पढ़ें- साउथ से आई BJP के लिए बढ़िया खबर! केरल तमिलनाडु में होगा मैजिक, ताजा सर्वे ने चौंकाया
Source: IOCL

















