Lok Sabha Election 2024: अनंतनाग-राजौरी सीट पर बदलेगी वोटिंग की तारीख? चुनाव आयोग ने मांगी रिपोर्ट
Lok Sabha Election 2024 Phase 2: अनंतनाग-राजौरी लोकसभा सीट पर 7 मई को मतदान है, लेकिन कई उम्मीदवारों ने मौसम के अलावा यहां की जर्जर सड़क को भी कारण बताते हुए वोटिंग आगे बढ़ाने की मांग की है.

Lok Sabha Election 2024 Latest News: जम्मू-कश्मीर की अनंतनाग-राजौरी लोकसभा सीट पर मतदान की तारीख बदल सकती है. नई तारीख तय करने के लिए पांच राजनीतिक दलों, तीन निर्दलीयों ने भारत चुनाव आयोग (ECI) को पत्र लिखा है. इस पत्र में अनंतनाग-राजौरी लोकसभा क्षेत्र में चुनाव को नई तारीख तक टालने की मांग की गई है. सूत्रों के अनुसार, ईसीआई ने इस संबंध में प्रदेश के मुख्य सचिव से रिपोर्ट मांगी है. इस रिपोर्ट के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी.
खराब मौसम, सड़क की स्थिति और मतदाताओं तक पहुंच संबंधी मुद्दों के आधार पर चुनाव की नई तारीख की मांग की गई है. अनंतनाग-राजौरी लोकसभा सीट पर अभी के शेड्यूल के मुताबिक, 7 मई को मतदान है.
इन दलों के नेताओं ने की मांग
चुनाव की तारीख बदलने की मांग भारतीय जनता पार्टी (BJP) के प्रदेश अध्यक्ष रविंदर रैना, जम्मू-कश्मीर अपनी पार्टी के सैयद मोहम्मद अल्ताफ बुखारी, जम्मू-कश्मीर पीपुल्स कॉन्फ्रेंस के इमरान रजा अंसारी, निर्दलीय सलाह मोहम्मद, सलीम पारे, अली मोहम्मद वानी और अर्शीद अली लोन ने की है. इन्होंने इसके पीछे की वजह बताते हुए कहा है कि एरिया में काफी लॉजिस्टिक और मौसम संबंधी चुनौतियां हैं. इस कारण मतदान की तारीख में बदलाव करने की मांग की गई है.
तारीख में बदलाव के लिए बताए ये कारण
इन नेताओं ने मौसम की समस्या के अलावा अनंतनाग-राजौरी संसदीय क्षेत्र में मौजूदा सड़क की स्थिति को भी एक बड़ा कारण बताया है. इन उम्मीदवारों ने ये भी कहा है कि खराब मौसम की वजह से वह मतदाताओं तक पहुंच नहीं पा रहे हैं. फिलहाल चुनाव आयोग ने इन नेताओं की मांग को देखते हुए राज्य के मुख्य सचिव से सभी बिंदुओं पर रिपोर्ट मांगी है. इसके अलावा चुनाव आयोग ने अधिकारियों से इन नेताओं की ओर उठाई गई चिंताओं को दूर करने के लिए फौरन कार्रवाई की आवश्यकता पर भी बल दिया है.
ये भी पढ़ें
बाड़मेर सीट पर कांग्रेस को टेंशन? रविंद्र भाटी के खिलाफ BJP को मिला हनुमान बेनीवाल का समर्थन
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL
















