Video Viral: रैली के दौरान राहुल गांधी की बात नहीं सुन पाए ट्रांसलेटर पीजे कुरियन, खूब उड़ रहा है मजाक
केरल में राहुल गांधी अंग्रेजी में भाषण दे रहे थे और उसे स्थानीय भाषा में ट्रांसलेट करने के लिए मंच पर कांग्रेस के वरिष्ठ नेता पीजे कुरियन थे. ट्रांसलेटर को बात सुन नहीं आ रही थी जिसका वीडियो काफी शेयर किया जा रहा है

नई दिल्ली: चुनावी सभाओं में कई रंग देखने को मिलते हैं. कई बार रंग एक-दूसरे पर तीखे हमलों को लेकर देखने को मिलते हैं तो वहीं कई बार कुछ ऐसी चीजें भी होती हैं जो राजनीतिक गलियारों में हंसी का विषय बन जाती है. ऐसा ही एक वाकया हुआ कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी की केरल के रैली के दैरान. दरअसल इस रैली में जनता को संबोधित करते हुए राहुल जो कुछ जनता से अंग्रेजी में कह रहे थे उसे साथ में खड़े कांग्रेस के वरिष्ठ नेता पीजे कुरियन स्थानीय भाषा में अनुवाद कर रहे थे.
इस दौरान कई बार राहुल गांधी जो कह रहे थे उस बतौर ट्रांसलेटर पीजे कुरियन सुन नहीं पाए और बार-बार राहुल गांधी को वही बात उन्हें दोबारा बतानी पड़ रही थी. अब इस वीडियो पर बीजेपी के नेताओं ने चुटकी ली है.
रेल मंत्री पीयूष गोयल ने राहुल गांधी के रैली का यह वीडियो शेयर करते हुए चुटकी ली है. उन्होंने शक्ति नाम के एक यूजर के ट्वीट को रिट्वीट किया है.
If lies and comedy is a symphony, Rahul Gandhi is its #Beethoven
Poor ill-fated translator and Senior Congress leader PJ Kurien found it out the hard way. pic.twitter.com/5uj7Vn2bbM — Shakti (@TheShaktiSingh) April 16, 2019
क्या है वीडियो में
केरल में राहुल गांधी अंग्रेजी में भाषण दे रहे थे और उसे स्थानीय भाषा में ट्रांसलेट करने के लिए मंच पर कांग्रेस के वरिष्ठ नेता पीजे कुरियन थे. राहुल गांधी ने कहा मोदी कहते हैं कि आप मुझे प्रधानमंत्री नहीं चौकीदार बनाइये. राहुल की यह बात बतौर ट्रांसलेटर कुरियन नहीं सुन पाए, ऐसे में राहुल को दोबारा अपनी बात उन्हें करीब जाकर बतानी पड़ी. इसके बाद राहुल ने कहा मोदी देश की जनता के वोट पाकर अनिल अंबानी के चौकीदार बन गए. राहुल की यह बात भी कुरियन नहीं सुन पाए. राहुल ने दोबारा करीब जाकर अपनी बात फिर से कही.
राहुल ने आगे कहा कि 30 हजार करोड़ रुपये अनिल अंबानी को दे दिये गए. इस बार भी कुरियन ये बात सुन नहीं पाए और राहुल गांधी से कुछ सवाल पूछने लगा. राहुल ने आगे कहा उन्होंने अपने जीवन में कभी भी एयरक्राफ्ट नहीं बनाया. यह बात भी ट्रांसलेटर नहीं सुन पाए. राहुल गांधी ने इसके आगे कहा लेकिन इसके बावजूद भी उन्हें विश्व का सबसे बड़ा डिफेंस कॉन्ट्रैक्ट दे दिया गया.
इस बीच सुना जा सकता है कि कुरियन कह रहे हैं कि आवाज गुंजने की वजह से वह सही से राहुल को सुन नहीं पा रहे हैं. इसके बाद वह अपने सामने के माइक को आगे से हटा देता है और राहुल के करीब कान ले जाकर उनको सुनने की कोशिश करते हैं. इसके बाद राहुल केरियन के माइको उसके सामने लाते हैं.
यह भी देखें
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL


















