Voting Phase 6: पोलिंग बूथ पर मोबाइल समेत इन चीजों पर है बैन, जानें पूरी हिदायत- क्या करें क्या नहीं करें
चुनाव आयोग ने मतदान केंद्र के अंदर फोन, सिगरेट, बंदूक और कैमरा का इस्तेमाल करने पर रोक लगा दी है. चुनाव आयोग ने आदेश जारी कर कहा है कि वोटिंग के दौरान या मतदान केंद्र केआसपास क्या करें क्या न करें.

नई दिल्लीः लोकसभा चुनाव में आज छठे चरण के लिए वोट डाले जा रहे हैं. आज 59 सीटों पर वोटिंग जारी है. चुनाव आयोग ने गाइडलाइन्स जारी करके वोटिंग के दौरान शांति बनाए रखने की अपील की है.
इसके अलावा चुनाव आयोग ने मतदान केंद्र के अंदर फोन, सिगरेट, बंदूक और कैमरा का इस्तेमाल करने पर रोक लगा दी है. चुनाव आयोग ने आदेश जारी कर कहा है कि वोटिंग के दौरान या मतदान केंद्र केआसपास क्या करें क्या न करें.
क्या नहीं करें
- वोट के बदले पैसा लेना अपराध की श्रेणी में आता है. ऐसा करने वाले शख्स के खिलाफ सख्त कदम उठाया जा सकता है.
- किसी और की जगह आप वोट ना डाले. ऐसा करना भी अपराध की श्रेणी में आता है.
- ईवीएम और वीवीपैट मशीन को नुकसान ना पहुंचाएं.
- वोटिंग करवा रही चुनाव आयोग की टीम को परेशान करने पर जेल में जाना पड़ सकता है.
- पोलिंग बूथ के आस-पास गंदगी ना फैलाएं.
क्या करें
- लाइन में खड़े होकर अपनी बारी आने का इतंजार करें.
- पोलिंग बूथ पर शांति बनाए रखें.
- वोट डालने से पहले आईडी दिखाएं.
- पोलिंग टीम का सहयोग करें.
- वोट डालते ही तुरंत पोलिंग बूथ से बाहर आ जाएं.
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL


















