पंजाब: कांग्रेस को बड़ा झटका, राज्यसभा सांसद शमशेर दूलो की पत्नी हरबंस कौर हुईं AAP में शामिल
आप पार्टी ने उन्हें फतेहगढ़ साहिब लोकसभा सीट से प्रत्याशी भी घोषित कर दिया. आप ने इससे पहले बलजिंदर सिंह चौंदा को फतेहपुर साहिब सीट से प्रत्याशी घोषित किया था.

चंडीगढ़: कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और राज्यसभा सांसद शमशेर सिंह दूलो की पत्नी और कांग्रेस की पूर्व विधायक हरबंस कौर दूलो मंगललवार को आम आदमी पार्टी (आप) में शामिल हो गईं. आप पार्टी ने उन्हें फतेहगढ़ साहिब लोकसभा सीट से प्रत्याशी भी घोषित कर दिया. उन्होंने जालंधर में पार्टी विधायक अमन अरोड़ा और अन्य वरिष्ठ नेताओं की मौजूदगी में आप पार्टी की सदस्यता ग्रहण की.
आप ने इससे पहले बलजिंदर सिंह चौंदा को फतेहपुर साहिब सीट से प्रत्याशी घोषित किया था. अरोड़ा ने कहा कि चौंदा ने पार्टी से स्वयं ही कहा कि हरबंस कौर उनकी तुलना में कहीं अधिक बेहतर प्रत्याशी साबित होंगी और वह इस सीट से उनकी उम्मीदवारी का समर्थन करेंगे.
Harbans Kaur, wife of Rajya Sabha MP Shamsher Singh Dullo today joined Aam Aadmi Party.
She will AAP's Lok Sabha candidate from Fatehgarh Sahib. pic.twitter.com/NKeHVf7ycY — AAP Punjab (@AAPPunjab) April 16, 2019
हरबंस कौर (65) को अमरिंदर सिंह के नेतृत्व वाली 2002-07 की सरकार के समय मुख्य संसदीय सचिव के पद पर नियुक्ति दी गई थी. उन्होंने कहा कि यह निर्णय उनके समर्थकों के कहने पर लिया गया है.
अगले दो घंटे में दिल्ली-NCR में तेज आंधी और हल्की बारिश का अनुमान
यह भी देखें
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL
















