Lok Sabha Election: दिल्ली में मतदान से पहले जानिए 7 लोकसभा सीटों के बारे में सबकुछ
दिल्ली की सात लोकसभा सीटों के बारे में आज हम आपको बताने जा रहे हैं. इन 7 सीटों पर पहले किस पार्टी के कौन से उम्मीदवार ने चुनाव जीता था, जानिए सबकुछ..

नई दिल्ली: लोकसभा चुनाव 2019 में अब कुछ ही समय बचा है. पहले चरण के लिए 91 सीटों पर 11 अप्रैल को वोटिंग होगी. इस बार लोकसभा चुनाव में एक तरफ बीजेपी फिर से सत्ता पाने की कोशिश कर रही है तो वहीं कांग्रेस अपना 'वनवास' खत्म कर के एक बार फिर सत्ता में वापसी करना चाहती है. लोकसभा चुनाव में हर राज्य अपने आप में महत्व रखता है. न सिर्फ राज्य बल्कि केंद्र शासित प्रदेश भी इस लोकसभा चुनाव में काफी अहमियत रखती है. आज हम राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली के बारे में आपको बताने जा रहे हैं. हम आपको बताने जा रहे हैं कि दिल्ली में कुल कितनी लोकसभा सीटें हैं और इन सीटों पर पहले कौन सी पार्टी का उम्मीदवार जीता है.
दिल्ली की आबादी
दिल्ली देश की राष्ट्रीय राजधानी है. यह एक केंद्र शासित प्रदेश है जो 1,483 वर्ग किलोमीटर के क्षेत्र में फैला है. 2011 की जनगणना के अनुसार इसकी आबादी 11,034,555 थी. जिनमें से 1.63 करोड़ से अधिक लोग दिल्ली के शहरी इलाकों में रहते हैं.
दिल्ली में कुल कितनी सीटें हैं
दिल्ली में 7 लोकसभा सीट हैं और 70 विधानसभा सीट है. 2015 में हुए विधानसभा चुनाव में दिल्ली की आम आदमी पार्टी ने 70 सीटों में 67 सीट जीतकर सरकार बनाई थी. इस विधानसभा चुनाव में बीजेपी को केवल तीन सीटें मिली थी. कांग्रेस का इस चुनाव में सूपड़ा साफ हो गया था.
पिछले लोकसभा चुनाव के नतीजे
2014 लोकसभा चुनाव में दिल्ली की सभी 7 सीटों पर बीजेपी ने जीत दर्ज की थी. दिल्ली के चांदनी चौक लोकसभा सीट से बीजेपी के हर्षवर्धन चुनाव जीते थे. वहीं उत्तर पूर्वी दिल्ली सीट से बीजेपी के मौजूदा प्रदेश अध्यक्ष मनोज तिवारी जीते थे. पूर्वी दिल्ली लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र से बीजेपी नेता महेश गिरी, नई दिल्ली लोकसभा सीट से मीनाक्षी लेखी, नॉर्थ वेस्ट दिल्ली सीट से उदित राज, वेस्ट दिल्ली सीट से परवेश वर्मा और साउथ दिल्ली लोकसभा सीट से रमेश विधूड़ी ने जीत दर्ज की थी.
आइए जानते हैं दिल्ली की सातों सीटों का प्रोफाइल
1. चांदनी चौक लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र
इस लोकसभा सीट में विधानसभा की 10 सीटें आती हैं. यह 10 सीटें हैं आदर्श नगर, शालीमार बाग, शकूर बस्ती, त्री नगर, वज़ीरपुर, मॉडल टाउन, सदर बाज़ार, चांदनी चौक, मटिया महल और बल्लीमारान है.
क्या रहे हैं पिछले चुनाव में इस सीट पर नतीजें
बीजेपी नेता विजय गोयल ने 1999 में यह सीट जीती थी. वरिष्ठ कांग्रेस नेता कपिल सिब्बल ने बीजेपी नेता स्मृति जुबिन को 2004 में हराया. सिब्बल ने 2009 में भी यह सीट जीती थी. 2014 में इस सीट पर बीजेपी नेता हर्षवर्धन ने आम आदमी पार्टी के आशुतोष को हराया था.
2. उत्तर पूर्वी दिल्ली लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र
इस लोकसभा सीट में भी 10 विधानसभा सीट आती है. इस लोकसभा सीट के अंदर बुरारी, तिमारपुर, सीमापुरी (एससी), रोहतास नगर, सीलमपुर, घोंडा, बाबरपुर, गोकलपुर (एससी), मुस्तफाबाद और करावल नगर है.
क्या रहे हैं पिछले चुनाव में इस सीट पर नतीजें
पिछले चार लोकसभा चुनावों में परिणाम की बात करें तो कांग्रेस नेता जय प्रकाश अग्रवाल ने 2009 में सीट जीती थी. वहीं 2014 में AAP के आनंद कुमार को हराकर बीजेपी नेता मनोज तिवारी ने जीत हांसिल की थी.
3. पूर्वी दिल्ली लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र
विधानसभा क्षेत्र जो इस लोकसभा में आती है वह जंगपुरा, ओखला, त्रिलोकपुरी (एससी), कोंडली (एससी), पटपड़गंज, लक्ष्मी नगर, विश्वास नगर, कृष्णा नगर, गांधी नगर और शाहदरा है.
क्या रहे हैं पिछले चुनाव में इस सीट पर नतीजें
पिछले कुछ लोकसभा चुनावों में परिणाम की बात करें तो इस सिट पर बीजेपी के नेता लाल बिहारी तिवारी ने 1999 में यह सीट जीती थी. 2004 में कांग्रेस नेता संदीप दीक्षित इस सीट पर जीते और फिर 2009 में भी वह जीते थे. इसके बाद 2014 में इस सीट से बीजेपी के महेश गिरि ने AAP उम्मीदवार राजमोहन गांधी को हराकर सीट जीती.
4. नई दिल्ली लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र
इस लोकसभा क्षेत्र में करोल बाग (SC), पटेल नगर (SC), मोती नगर, दिल्ली कैंट, राजेंद्र नगर, नई दिल्ली, कस्तूरबा नगर, मालवीय नगर, आरके पुरम और ग्रेटर कैलाश जैसे विधानसभा क्षेत्र आते हैं.
क्या रहे हैं पिछले चुनाव में इस सीट पर नतीजें
पिछले लोकसभा चुनावों में परिणाम इस सीट पर इस तरह रहा कि 1999 में बीजेपी नेता जगमोहन ने इस सीट पर जीत दर्ज की. हालांकि, वह 2004 में कांग्रेस के वरिष्ठ नेता अजय माकन से हार गए. माकन ने एक बार फिर 2009 में बीजेपी नेता विजय गोयल को भी हराया. 2014 में बीजेपी नेता मीनाक्षी लेखी ने इस सीट पर जीत दर्ज की.
5. उत्तर पश्चिम दिल्ली लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र
इस लोकसभा सीट के अंदर 10 लोकसभा सीट आती है. नरेला, बदली, रिठाला, बवाना (एससी), मुंडका, किरारी, सुल्तान पुर माजरा (एससी), नांगलोई जाट, मंगोल पुरी (एससी), रोहिणी, नागलोई, मंगोलपुरी और रोहनी की विधानसभा क्षेत्र आती है.
क्या रहे हैं पिछले चुनाव में इस सीट पर नतीजें
2009 में कांग्रेस नेता कृष्णा तीरथ ने इषस सीट पर जीत दर्ज की थी. इसके बाद 2014 में बीजेपी नेता उदित राज ने AAP उम्मीदवार राखी बिड़ला को हराकर जीत दर्ज की थी.
6. पश्चिमी दिल्ली लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र
विधानसभा क्षेत्र जो इस लोकसभा सीट के अंदर आते हैं वह हैं मादीपुर (SC), राजौरी गार्डन, हरि नगर, तिलक नगर, जनकपुरी, विकासपुरी, उत्तम नगर, द्वारका, मटियाला और नजफगढ़.
क्या रहे हैं पिछले चुनाव में इस सीट पर नतीजें
कांग्रेस नेता महाबल मिश्रा ने 2009 में सीट जीती थी. इसके बाद 2014 में बीजेपी नेता परवेश वर्मा ने AAP के जरनैल सिंह को हराया था.
7. दक्षिण दिल्ली लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र
बिजवासन, पालम, महरौली, छतरपुर, देवली (SC), अम्बेडकर नगर (SC), संगम विहार, कालकाजी, तुगलकाबाद और बदरपुर विधानसभा क्षेत्र इस लोकसभा क्षेत्र आते हैं.
क्या रहे हैं पिछले चुनाव में इस सीट पर नतीजें
1999 में बीजेपी के विजय कुमार मल्होत्रा ने कांग्रेस नेता मनमोहन सिंह को हराया था. मल्होत्रा ने 2004 में भी यह सीट जीती थी. 2009 में कांग्रेस नेता रमेश कुमार बीजेपी के रमेश बिधूड़ी को हराकर सांसद बने. हालांकि, बाद में 2014 में रमेश बिधूड़ी AAP उम्मीदवार कर्नल दविंदर सहरावत को पछाड़ते हुए जीत हासिल की.
दिल्ली में वोटर्स
दिल्ली एक मेट्रोपोलिटन शहर और यहां देश के कोने कोने से हर जाति, समाज और क्षेत्र के लोग आबाद हैं. हालांकि दिल्ली में लेकिन हिंदू, मुसलमान और सिख वोटरों की खासी संख्या है. 2014 के आकड़ों के मुताबिक दिल्ली में कुल वोटर्स की संख्या 11,932,069 थी. वहीं 2015 के विधानसभा चुनाव में कुल मतदाताओं की संख्या 13,309,078 थी. इसमें 7,389,088 पुरुष मतदाता और 5,919,127 महिला मतदाताएं थीं.
इस बार कब होगा दिल्ली में चुनाव
सभी निर्वाचन क्षेत्रों में 12 मई को छठे चरण में मतदान होगा.
यह भी देखें
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL

















