कर्नाटक: 20 सीटों पर कांग्रेस तो आठ सीटों पर JDS लड़ेगी लोकसभा चुनाव
Lok Sabha Election 2019: कर्नाटक में कांग्रेस और जेडीएस गठबंधन सरकार चला रही हैं, राज्य में लोकसभा की कुल 28 सीटें हैं.

नई दिल्ली: कर्नाटक के कांग्रेस-जनता दल सेकुलर (जेडीएस) गठबंधन ने आगामी लोकसभा चुनाव के लिए सीटों का बंटवारा कर लिया है. राज्य में कांग्रेस 20 सीटों पर तो वहीं जेडीएस आठ सीटों पर लोकसभा चुनाव लड़ेगी. राज्य में लोकसभा की कुल 28 सीटें हैं. कर्नाटक में दोनों पार्टियां गठबंधन सरकार चला रही हैं. कर्नाटक में 18 अप्रैल और 23 अप्रैल को दो चरणों में चुनाव होंगे.
मई, 2018 के कर्नाटक विधानसभा चुनाव में त्रिशंकु विधानसभा सामने आने पर गठबंधन करने वाले इन दोनों सहयोगी दलों ने पहले ही घोषणा की थी कि वे साथ मिलकर लोकसभा चुनाव लड़ेंगे.
कर्नाटक में वोटिंग पहला चरण, 18 अप्रैल- उडुपी चिकमंगलूर, हासन, दक्षिण कन्नड़, चित्रदुर्ग, टुमकुर, मांड्या, मैसूर, चामराजनगर, बंगलौर ग्रामीण, बंगलौर उत्तर, बंगलौर मध्य, बंगलौर दक्षिण, चिक्कबल्लापुर, कोलार. दूसरा चरण, 23 अप्रैल- चिक्कोडी, बेलगाम, बगलकोट, बीजापुर, गुलबर्गा, रायचुर, बीदर, कोप्पल, बेल्लारी, हावेरी, धारवाड़, उत्तर कन्नड़, दावानगेरे, शिमोगाकर्नाटक में कांग्रेस-जेडीएस के बीच सीट बंटवारे पर बात पक्की
कांग्रेस 20 और जेडीएस 08 सीटों पर लड़ेगी बड़ी बात ये है कि कांग्रेस ने अपनी जीती हुई टुमकुर सीट जेडीएस के लिए छोड़ दी, जेडीएस ने अपने गढ़ मैसूर का दावा छोड़ा@abpnewshindi pic.twitter.com/snr7ZiOZH7 — जैनेन्द्र कुमार (@jainendrakumar) March 13, 2019
बता दें कि 2014 के लोकसभा चुनाव में कांग्रेस, जेडीएस अलग-अलग चुनाव लड़ी थी और इस चुनाव में बीजेपी 17, कांग्रेस 9 और जेडीएस दो सीटों पर चुनाव जीती थी. अब 2019 के चुनाव में कांग्रेस-जेडीएस गठबंधन साथ लड़ेगा. गठबंधन का मुकाबला बीजेपी से है. बीजेपी पूरे दमखम से मैदान में है.
अशोक गहलोत का दावा- कांग्रेस की सरकारों के दौरान 15 बार हुई सर्जिकल स्ट्राइक
यह भी देखें
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL


















