Himachal Pradesh Exit Polls: 0,0,0,1... ये है हिमाचल में AAP का स्कोर
Himachal Pradesh Poll Of Exit Polls: हिमाचल प्रदेश में नवंबर के महीने में मतदान हुआ था. इसके नतीजे 8 दिसंबर को आने वाले हैं. उससे पहले जानते हैं पोल ऑफ पोल्स के नतीजे क्या कहते हैं.

Himachal Pradesh Assembly Elections Exit Polls: हिमाचल प्रदेश में विधानसभा चुनाव के नतीजे 8 दिसंबर को आने हैं लेकिन उससे पहले एग्जिट पोल्स के नतीजे आ चुके हैं. इन एग्जिट पोल्स के नतीजों की अगर मानें तो पहाड़ी राज्य में आम आदमी पार्टी हांफती हुई नजर आ रही है. पहाड़ों पर चढ़ाई के मकसद से चुनावी मैदान में उतरी अरविंद केजरीवाल की पार्टी आप एक कदम भी नहीं चलती दिख रही है.
एग्जिट पोल्स में आम आदमी पार्टी का स्कोर शून्य है. सिर्फ एक एग्जिट पोल में कहा जा रहा है कि पार्टी को 0 से 1 सीट मिल सकती है. नहीं तो ज्यादातर एग्जिट पोल्स में पार्टी अपना खाता खोलती हुई भी नहीं दिख रही है. जिस तरह से दिल्ली के नगर निगम चुनावों में अरविंद केजरीवाल का जादू चलता दिख रहा है वैसे नतीजे तो छोड़िए, हिमाचल प्रदेश में पार्टी बुरी तरह से मात खाती दिख रही है.
क्या कहते हैं पोल्स ऑफ एग्जिट पोल के नतीजे?
पोल्स ऑफ एग्जिट पोल के जो नतीजे सामने आए हैं, उसके मुताबिक, हिमाचल प्रदेश में आम आदमी पार्टी को 0 सीट मिलने का अनुमान लगाया जा रहा है. यहां हम आपको 3 सोर्स के एग्जिट पोल्स के नतीजे बताएंगे जिसमें पार्टी का स्कोर 0,0,0 और 1 है. यहां हम आपको आजतक-एक्सिस माय इंडिया, इंडिया टीवी-मैटराइज, न्यूज एक्स-जन की बात और रिपब्लिक टीवी-मार्क्यू के एग्जिट पोल के नतीजे बता रहे हैं.
- आजतक-एक्सिस माय इंडिया- 0
- इंडिया टीवी-मैटराइज- 0
- न्यूज एक्स-जन की बात- 0
- रिपब्लिक टीवी-मार्क्यू- 0-1
तो, एग्जिट पोल्स के नतीजों के मुताबिक हिमाचल प्रदेश में आम आदमी पार्टी हालत ये है. मालूम हो कि पहाड़ी राज्य हिमाचल में 68 विधानसभा सीटों के लिए मतदान हुआ था. बीजेपी और कांग्रेस सभी 68 विधानसभा सीटों पर चुनाव लड़ रही हैं, जबकि आप ने 67 उम्मीदवार उतारे हैं.
चुनाव आयोग के मुताबिक, हिमाचल प्रदेश में कुल 75.6 फीसदी मतदान हुआ था. आम आदमी पार्टी (आप) ने 67 सीटों पर, बीएसपी ने 53 पर, राष्ट्रीय देवभूमि पार्टी ने 29 पर, भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी (मार्क्सवादी) ने 11, हिमाचल जन क्रांति पार्टी ने 6 और अन्य पार्टियों ने 9 सीटों पर अपने उम्मीदवार खड़े किए हैं. बता दें कि चुनाव के नतीजे 8 दिसंबर को आएंगे.
ये भी पढ़ें: Gujarat Exit Poll 2022: गुजरात में AAP को सबसे कम 2 सीटें, जानिए किस Exit Poll में मिली सबसे अधिक सीटें
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL
















