गूगल पर खट्टर और हुड्डा से अधिक लोगों ने किया सोनाली फोगाट को सर्च
गूगल ट्रैंड को देखने पर पता चलता है कि 2 अक्टूबर से पहले सोनाली फोगाट को बेहद कम लोग सर्च कर रहे थे. लेकिन जब बीजेपी ने सोनाली फोगाट को टिकट दिया.

नई दिल्ली: हरियाणा विधानसभा चुनाव में सभी 90 सीटों पर सैकड़ों उम्मीदवार किस्मत आजमा रहे हैं लेकिन जिस एक उम्मीदवार की चर्चा बीते कुछ दिनों से सबसे ज्यादा हो रही है वे हैं आदमपुर विधानसभा सीट से बीजेपी की उम्मीदवार सोनाली फोगाट. सोनाली फोगाट वैसे तो प्रदेश महिला मोर्चा की उपाध्यक्ष हैं लेकिन सोशल मीडिया पर उनकी चर्चा वायरल हो रहे उनके टिकटॉक वीडिओ की वजह से है. सोशल मीडिया ऐप टिकटॉक पर सोनाली फोगाट का क्रेज कुछ ऐसा है कि देखते ही देखते उनके फॉलोवर्स की संख्या डेढ़ लाख के पार हो गई है. विधानसभा चुनाव से संबंधित आपके हर सवाल का जवाब यहां मिलेगा
गूगल ट्रैंड को देखने पर पता चलता है कि 2 अक्टूबर से पहले सोनाली फोगाट को बेहद कम लोग सर्च कर रहे थे. लेकिन जब बीजेपी ने सोनाली फोगाट को टिकट दिया. इसके बाद तो वे गूगल पर लोगों ने उन्हें खूब सर्च किया है. आज आलम यह है कि वे मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर और पूर्व सीएम भूपेंद्र सिंह हुड्डा से आगे निकल गई हैं. गूगल पर सोनाली के बारे में सर्च किया जा रहा है. उनकी उम्र उनका फैमिली बैक ग्राउंड सर्च किया जा रहा है.
सोनाली फोगाट हिसार जिले की ही रहने वाली हैं और बीते कुछ समय से नलवा सीट से चुनाव लड़ने की तैयारी कर रही थीं लेकिन पार्टी ने उन्हें नलवा की बजाय आदमपुर सीट से टिकट दे दिया. आदमपुर सीट हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री भजनलाल का गढ़ रही है. ऐसे में आदमपुर की जनता सोनाली का कितना साथ देगी ये तो नतीजों के बाद पता चलेगा लेकिन टिकटॉक स्टॉर सोनाली फोगाट को मैदान में उतारकर बीजेपी ने आदमपुर सीट पर चुनावी लड़ाई ग्लैमरस जरूर बना दी है. सोनाली फोगाट पेशे से अभिनेत्री हैं, टीवी सीरियल्स में काम करने के साथ ही उन्होंने दूरदर्शन में एंकरिंग भी की है और साथ ही साथ फिल्मों में भी अभिनय करती हैं.
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL


















