Gujarat Election 2022: सोमनाथ जिले की चारों सीटों पर है कांग्रेस का कब्जा, क्या BJP 'कारपेट बॉम्बिंग' के बाद भेद पाएगी कांग्रेस का किला
Gujarat Election 2022: 'कारपेट बॉम्बिंग' का यह मतलब है कि एक दिन पहले बीजेपी के बड़े नेताओं ने एक साथ कई जिलों में भारी भरकम सभाएं की थीं.

Gujarat Election 2022: गुजरात विधानसभा चुनाव के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 19 नवंबर को अपने गृह राज्य गुजरात तीन दिवसीय यात्रा पर पहुंच रहे हैं. इन तीन दिनों में पीएम मोदी 8 जनसभाओं को संबोधित करेंगे. राज्य में बीजेपी की 'कारपेट बॉम्बिंग' के बाद पीएम मोदी प्रचार की कमान संभालने पहुंचे हैं. गुजरात की 182 विधानसभा सीटों के लिए 1 और 5 दिसंबर को वोटिंग होनी है. जबकि चुनावी नतीजे 8 दिसंबर को आएंगे.
वलसाड में की थी पहली रैली
बता दें कि गुजरात चुनावों के लिए पीएम मोदी ने वलसाड में पहली रैली की थी, इस रैली में पीएम ने पार्टी को नई टैगलाईन दी "यह गुजरात हमने बनाया है" थी. पहले चरण की वोटिंग के लिए नामांकन प्रक्रिया हो चुकी है, जिसके लिए सभी पार्टी चुनाव प्रचार में जुट चुकी हैं. इसी सिलसिले में पीएम मोदी भी गुजरात पहुंचे हैं.
तीन दिन में 8 रैलियां
दरअसल, 'कारपेट बॉम्बिंग' का यह मतलब है कि, एक दिन पहले बीजेपी के बड़े नेताओं ने एक साथ कई जिलों में भारी भरकम सभाएं की थीं. इन सभाओं से प्रधानमंत्री को गुजरात की जनता तक अपनी बात पहुंचाने में आसानी होगी. यही कारपेट बॉम्बिंग है.
पीएम मोदी का कार्यक्रम 20 नवंबर से सोमनाथ मंदिर से शुरू होगा जहां वह दर्शन करेंगे. उसी दिन पीएम वेरावल, धोराजी, अमरेली और होटाद में रैली को संबोधित करेंगे. ऐसे ही 21 नवंबर को पीएम सुरेंद्र नगर में रैली करेंगे और 21 नवंबर को वह नवसारी और जंबुसर में जनसभा को संबोधित करेंगे. इसके अलावा पीएम वापी में एक रोड शो भी करेंगे.
चारों सीटों पर कांग्रेस का कब्जा
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का चुनावी कार्यक्रम सोमनाथ से शुरू होगा क्योंकि सोमनाथ कांग्रेस का गढ़ माना जाता है. सोमनाथ जिले में 4 विधानसभा सीटें हैं लेकिन चारों सीटों पर कांग्रेस का कब्जा है. 2017 के चुनाव में बीजेपी यहां से एक भी सीट नहीं निकाल पाई थी.
इसको देखते हुए बीजेपी ने प्रधानमंत्री का चुनावी कार्यक्रम सोमनाथ लगाया है. सोमनाथ बीजेपी के लिए हमेशा से अहम रहा है क्योंकि यहीं से बीजेरी ने रथ यात्रा की शुरुआत की थी और बाद में वो एक राष्ट्रीय पार्टी बनी.
यह भी पढ़ें: Gujarat Election 2022: क्या है असदुद्दीन ओवैसी का गुजरात चुनाव के लिए 'मास्टरप्लान', यहां जानिए AIMIM की रणनीति
Source: IOCL


















