देश का मूड: पश्चिम बंगाल में ममता का जादू बरकरार, 'कमल' का बढ़ेगा वोट शेयर
एबीपी न्यूज-लोकनीति सीएसडीएस ने एक सर्वे कराकर ये जानने की कोशिश की है कि अगर आज चुनाव होते हैं तो देश का मूड क्या है?

नई दिल्लीः साल 2019 में देश में लोकसभा चुनाव होने वाले हैं और अब चुनाव होने में ठीक एक साल का समय बचा है. क्या वाकई बीजेपी और पीएम मोदी की लोकप्रियता पहले की तरह बरकरार है और उनका जादू फिर से चल पाएगा या कांग्रेस अपने नए अध्यक्ष राहुल गांधी की अगुवाई में देश की केंद्र सरकार में वापसी का रास्ता खोज पाएगी? इसीलिए एक साल पहले ही एबीपी न्यूज-लोकनीति सीएसडीएस ने एक सर्वे कराकर ये जानने की कोशिश की है कि अगर आज चुनाव होते हैं तो देश का मूड क्या है? इसमें पश्चिम बंगाल में कैसी रहेगी तस्वीर ये हम आपको बता रहे हैं.
पश्चिम बंगाल में आज चुनाव हुए तो क्या होगा अगर पश्चिम बंगाल में मई 2018 यानी अभी चुनाव होते हैं तो ऑल इंडिया तृणमूल कांग्रेस को 44 फीसदी वोट शेयर मिल सकता है जो 2014 के लोकसभा चुनाव में 39 फीसदी था. वहीं बीजेपी का वोट शेयर बढ़कर 24 फीसदी हो सकता है जो कि साल 2014 में 17 फीसदी रहा था. लेफ्ट के वोट शेयर की बात करें तो इसमें बड़ी गिरावट देखने को मिल सकती है और ये घटकर 17 फीसदी रह सकता है जो कि साल 2014 में 30 फीसदी रहा था. कांग्रेस का वोट शेयर मामूली बढ़कर 11 फीसदी हो सकता है जो साल 2014 में 10 फीसदी रहा था और अन्य का वोट शेयर 4 फीसदी ही रह सकता है जो 2014 में भी 4 फीसदी रहा था.
पश्चिम बंगाल में इस समय तृणमूल कांग्रेस की सरकार है और मुख्यमंत्री ममता बनर्जी की लोकप्रियता में इजाफा ही हुआ है जो हाल में हुए पंचायत चुनाव में साफ नजर आया. हालांकि बीजेपी के लिए भी समर्थन बढ़ रहा है और इसका संकेत पंचायत चुनावों में देखने को मिला.
कैसे हुआ सर्वे?- मोदी सरकार के चार साल पूरे होने पर एबीपी न्यूज़ ने CSDS-लोकनीति के साथ देश का मूड जानने की गई. ये सर्वे 28 अप्रैल 2018 से 17 मई 2018 के बीच किया गया है, 19 राज्यों में 700 जगहों की 175 लोकसभा सीटों पर जाकर 15859 लोगों की राय ली गई.
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL


















