'अंधेरा छट गया, सूरज निकल गया, कमल खिल गया', केजरीवाल को हराने वाले प्रवेश वर्मा जीत के बाद क्या-क्या बोले
Delhi Assembly Election Results 2025: दिल्ली विधानसभा चुनाव की मतगणना के बीच नई दिल्ली विधानसभा सीट से भाजपा प्रत्याशी प्रवेश वर्मा ने जीत हासिल की है.

Delhi Assembly Election Results 2025: दिल्ली विधानसभा चुनाव की मतगणना के बीच नई दिल्ली विधानसभा सीट से भाजपा प्रत्याशी प्रवेश वर्मा ने जीत हासिल की है. उन्होंने आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक और पूर्व सीएम अरविंद केजरीवाल को हराया है. नई दिल्ली विधानसभा सीट से अरविंद केजरीवाल को 3,186 वोटों से हार का सामना करना पड़ा है. अरविंद केजरीवाल को हराने के बाद प्रवेश वर्मा ने बड़ा बयान दिया है.
उन्होंने सोशल मीडिया पर लिखा, "अंधेरा छट गया, सूरज निकल गया, कमल खिल गया. दिल्ली ने विकास चुना है. ये जीत दिल्ली के विश्वास की है, ये जीत दिल्ली के भविष्य की है. मैं हमारे यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृहमंत्री अमित शाह और राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा के नेतृत्व और भारतीय जनता पार्टी के एक-एक कार्यकर्ता की मेहनत और दिल्ली की जनता के विश्वास का आभारी हूं. दिल्ली के इस नए सवेरे के लिए समस्त दिल्लीवासियों को बधाई!"
प्रवेश वर्मा की पत्नी ने कही ये बात
प्रवेश वर्मा की पत्नी स्वाति प्रवेश वर्मा ने आईएएनएस से बातचीत में कहा, "मैं बहुत खुशी हूं और सभी कार्यकर्ताओं को धन्यवाद, जिन्होंने हम पर विश्वास रखा.हमने आज वो कर दिखाया है, जिसके लिए पार्टी ने खड़ा किया था. आज हमारी जीत हुई है और इस बात की खुशी है.
उन्होंने अपने पति की जीत पर कहा, "केजरीवाल सरकार की 11 साल की नाकामी और दिल्ली की जनता का यह विश्वास कि डबल इंजन की सरकार यहां का विकास करेगी. यही हमारी जीत का आधार रहा है.
प्रवेश वर्मा के भाई ने साधा अरविंद केजरीवाल पर निशाना
प्रवेश वर्मा के परिवार ने उनकी जीत पर खुशी जताई. प्रवेश वर्मा के भाई सिद्धार्थ वर्मा ने कहा, "अरविंद केजरीवाल ने दिल्ली की जनता से बहुत बड़े वादे किए थे, लेकिन उनके वादे पूरे नहीं हुए.उन्होंने दिल्ली के सीएम की कुर्सी पर बैठकर सिर्फ धरना-प्रदर्शन किया और केंद्र सरकार-एलजी के बारे में गलत बातें कहीं. वह (केजरीवाल) तीन बार दिल्ली के मुख्यमंत्री रहे, लेकिन अब जनता उन्हें जवाब देना चाहती थी, इसलिए केजरीवाल की राजनीति के अंत का सफर आज नई दिल्ली से शुरू हो गया है."
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL


















