Congress Candidates List 2024 Highlights: कांग्रेस ने दिया लोकसभा का टिकट तो क्या बोले शशि थरूर समेत ये बड़े नेता
Congress Candidate List 2024 Highlights: कांग्रेस ने लोकसभा चुनाव 2024 के लिए उम्मीदवारों की पहली सूची जारी कर दी है, जिसमें कुल 39 नाम शामिल हैं. राहुल गांधी एक बार फिर वायनाड से चुनाव लड़ेंगे.
Background
कांग्रेस ने लोकसभा चुनाव 2024 के लिए उम्मीदवारों की पहली सूची जारी कर दी है. इस सूची में कुल 39 नाम शामिल हैं. राहुल गांधी एक बार फिर वायनाड से चुनाव लड़ेंगे. कांग्रेस ने अपनी पहली सूची में छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को भी टिकट दिया है. भूपेश राजनांदगांव से चुनावी मैदान में होंगे. कांग्रेस ने पहली सूची में छत्तीसगढ़, कर्नाटक, केरल और तेलंगाना के अलावा मेघालय में उम्मीदवारों के नाम का एलान किया है.
हिंदी भाषी राज्यों में छत्तीसगढ़ ही ऐसा राज्य है, जहां कांग्रेस ने उम्मीदवारों के नाम का एलान किया है. लिस्ट में अधिकतर नाम दक्षिण भारतीय राज्य केरल और कर्नाटक से हैं. कांग्रेस के दिग्गज नेता शशि थरूर एक बार फिर तिरुवनंतपुरम सीट से चुनाव लड़ रहे हैं.
कांग्रेस की पहली लिस्ट में छत्तीसगढ़ से 6, कर्नाटक से 7, केरल से 16, तेलंगाना से 4, लक्षद्वीप से 1, मेघालय से 2, नगालैंड से 1, सिक्किम से 1 और त्रिपुरा से 1 उम्मीदवार का नाम शामिल है. पहली सूची में कांग्रेस ने बड़े चेहरों को ही मौका दिया है. संभवतः इन सीटों पर पार्टी अपनी जीत तय मानकर चल रही है. आने वाले समय में पार्टी अन्य राज्यों में भी उम्मीदवारों के नाम का एलान करगी. इसके बाद तस्वीर ज्यादा साफ होने की संभावना है.
लोकसभा चुनाव 2019 में कांग्रेस ने 2014 की तुलना में ज्यादा वोट शेयर हासिल किया था, लेकिन पार्टी के पास तब भी मजबूत विपक्ष बनने के लिए पर्याप्त सीटें नहीं थीं. ऐसे में कांग्रेस इस बार सभी विपक्षी दलों को साथ लेकर I.N.D.I.A गठबंधन में चुनाव लड़ रही है. समाजवादी पार्टी और आम आदमी पार्टी के साथ सीट शेयरिंग पर बात बन चुकी है. हालांकि, पश्चिम बंगाल में ममता ने गठबंधन से अलग रहकर चुनाव लड़ने का फैसला किया है. विपक्षी दलों में आम आदमी पार्टी और समाजवादी पार्टी पहले ही उम्मीदवारों की कई सूची जारी कर चुके हैं. अरविंद केजरीवाल ने दिल्ली में भी अपने चारों उम्मीदवारों के नाम जारी कर दिए हैं.
Congress Candidate List 2024 Live: ज्यादातर उम्मीदवारों की उम्र 60 साल से कम- कांग्रेस नेता
लोकसभा चुनाव को लेकर कांग्रेस की पहली लिस्ट पर पार्टी नेता सुरेंद्र राजपूत ने कहा, "कांग्रेस ने 39 उम्मीदवारों की सूची जारी की है, जिसमें 61 फीसदी एससी, एसटी और अल्पसंख्यक समुदाय के हैं. लगभग 62 फीसदी उम्मीदवार 60 साल से कम उम्र के हैं. जल्द ही बाकी उम्मीदवारों के नाम जारी किए जाएंगे."
Congress Candidate List 2024 Live: तेलंगाना में कांग्रेस नेता रघुवीर कुंडुरु ने बनाया जश्न
कांग्रेस नेता रघुवीर कुंडुरु ने पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ कांग्रेस की 39 उम्मीदवारों की पहली सूची में तेलंगाना के नलगोंडा लोकसभा क्षेत्र से अपनी उम्मीदवारी की घोषणा का जश्न मनाया.
VIDEO | Congress leader Raghuveer Kunduru, along with party workers, celebrates his candidature announcement from Telangana’s Nalgonda Lok Sabha constituency in Congress's first list of 39 candidates.#LSPolls2024WithPTI #LokSabhaElections2024 pic.twitter.com/y7hv4WdnG0
— Press Trust of India (@PTI_News) March 8, 2024
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL


















