बीजेपी के नेतृत्व में अगले 5 साल चलेगी महाराष्ट्र में गठबंधन सरकार- देवेंद्र फडणवीस
महाराष्ट्र में सीएम पद को लेकर बयानवाजी का दौर शुरू हो चुका है. एक तरफ शिवसेना 50-50 फॉर्मूला याद दिला रही है तो दूसरी ओर देवेंद्र फडणवीस ने कहा है कि राज्य में बीजेपी की अगुवाई में अगले पांच साल तक मिलकर एक स्थिर सरकार देंगे.

नई दिल्ली: महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के बाद सरकार बनाने को लेकर चल रही खींचतान के बीच मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा है कि बीजेपी राज्य में सबसे बड़ी पार्टी के रूप में उभरी है. फडणवीस ने कहा कि हम बीजेपी की अगुवाई में राज्य में अगले पांच साल तक युति (गठबंधन) के साथ मिलकर एक स्थिर सरकार देंगे.
मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने कहा, ''बीजेपी राज्य में गठबंधन में सबसे बड़ी पार्टी के रूप में उभरी है. हम भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के नेतृत्व में अगले 5 साल के लिए गठबंधन की एक स्थिर सरकार देंगे. इस सरकार की अगुवाई बीजेपी करेगी.''
फडणवीस का बयान ऐसे समय में आया है जब आज दोपहर नवनिर्वाचित विधायकों की बैठक में शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे ने 50-50 का फॉर्मुला बीजेपी को याद दिलाया था. ठाकरे ने ढाई-ढाई साल मुख्यमंत्री की बात दोहराई थी.
शिवसेना प्रमुख ने कहा था, ''लोकसभा चुनाव में 50-50 फॉर्मूला तय हुआ था. ढाई-ढाई साल मुख्यमंत्री और बाकी सभी महत्वपूर्ण मंत्रालय हमें मिलेंगे. जो मेरे, मुख्यमंत्री और अमित शाह के बीच तय हुआ था उससे ज्यादा मुझे कुछ नहीं चाहिए.''
बता दें कि महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में बीजेपी और शिवसेना गठबंधन कर मैदान में उतरी थी. इस चुनाव में बीजेपी ने 105 सीटों पर जीत दर्ज की जबकि शिवसेना के 56 उम्मीदवारों ने जीत का परचम लहराया. राज्य में कुल 288 विधानसभा सीट हैं.
इस चुनाव में कांग्रेस और नेशनलिस्ट कांग्रेस पार्टी मिलकर चुनावी मैदान में बीजेपी-शिवसेना को चुनौती दे रहे थे. एनसीपी के 54 जबकि कांग्रेस के 44 उम्मीदवारों ने जीत दर्ज की है.
शिवसेना ने बीजेपी को फिर याद दिलाया 50-50 का फॉर्मूला, कहा- जो तय हुआ था उससे ज्यादा कुछ नहीं चाहिए
Maharastra में 50:50 पर अड़ी है शिवसेना, BJP बोली सीएम तो हमारा ही होगा
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL


















