Assembly Election 2023 Live: तेलंगाना में कुल 4798 उम्मीदवारों ने किया नॉमिनेशन, गजवेल से सबसे ज्यादा 145 प्रत्याशी ठोक रहे ताल
Assembly Election 2023 Live: नारायणपेट निर्वाचन क्षेत्र में सबसे कम सिर्फ 13 उम्मीदवारों ने अपना नामांकन दाखिल किया है. वायरा (एसटी) और मकथल निर्वाचन क्षेत्रों से केवल 19 उम्मीदवारों ने.

Background
Assembly Election 2023 Live: तेलंगाना में 30 नवंबर को 119 सीटों पर होने वाले आगामी विधानसभा चुनाव के लिए 4,798 उम्मीदवारों ने अपना नामांकन दाखिल किया है. कुल नंबर में से आधे ने नामांकन के आखिरी दिन (10 नवंबर को) अपने पर्चे दाखिल किए. 3 नवंबर से अब तक निर्वाचन अधिकारियों को नामांकन के कुल 5,716 सेट प्राप्त हुए हैं. इनमें से अधिकांश उम्मीदवार निर्दलीय हैं.
मुख्य निर्वाचन अधिकारी विकास राज के मुताबिक, आखिरी दिन 2,324 उम्मीदवारों ने अपना नामांकन दाखिल किया. उस दिन नामांकन के कुल 2,768 सेट दाखिल किए गए। नॉमिनेशन फॉर्म की जांच 13 नवंबर को की जाएगी जबकि नाम वापस लेने की आखिरी तारीख 15 नवंबर है.
गजवेल से सबसे अधिक उम्मीदवार
सबसे अधिक 145 उम्मीदवारों ने गजवेल विधानसभा सीट से अपना नामांकन दाखिल किया है, जहां मुख्यमंत्री और भारत राष्ट्र समिति (बीआरएस) के अध्यक्ष के.चंद्रशेखर राव लगातार तीसरी बार फिर से मैदान में हैं. गजवेल में जो केसीआर के गृह जिले सिद्दीपेट में आता है, यहां भाजपा ने अपने विधायक और पूर्व मंत्री एटाला राजेंदर को मैदान में उतारा है, जो यहां के अलावा हुजूराबाद से भी चुनाव लड़ रहे हैं.
कामारेड्डी से 92 प्रत्याशी ठोक रहे ताल
वहीं, केसीआर कामारेड्डी निर्वाचन क्षेत्र से भी चुनाव लड़ रहे हैं. यहां 92 उम्मीदवारों ने अपना नामांकन दाखिल किया है. इस सीट पर मुख्यमंत्री का मुकाबला तेलंगाना प्रदेश कांग्रेस कमेटी (टीपीसीसी) के अध्यक्ष ए. रेवंत रेड्डी से है, जो अपने गृह निर्वाचन क्षेत्र कोडंगल से भी मैदान में उतरे हैं.
दूसरे नंबर पर मेडचल सीट
मेडचल में कुल 116 उम्मीदवारों ने अपने पर्चे दाखिल किए, जहां श्रम मंत्री मल्ला रेड्डी फिर से बीआरएस उम्मीदवार के रूप में चुनाव लड़ रहे हैं. महबूबनगर जिले के नारायणपेट निर्वाचन क्षेत्र में केवल 13 उम्मीदवारों ने अपना नामांकन दाखिल किया है. खम्मम और नारायणपेट जिलों में क्रमशः वायरा (एसटी) और मकथल निर्वाचन क्षेत्रों से केवल 19 उम्मीदवारों ने अपने पर्चे दाखिल किए.
कौन कितनी सीटों पर लड़ रहा चुनाव?
बता दें कि तेलंगाना में बीआरएस सभी 119 सीटों पर अपने दम पर चुनाव लड़ रही है, जबकि कांग्रेस ने अपनी सहयोगी पार्टी सीपीआई के लिए एक सीट छोड़ी है. यानी वह 118 सीटों पर मुकाबले में है. भाजपा 111 सीटों पर चुनाव लड़ रही है और बाकी सीटें उसने अपनी सहयोगी जन सेना पार्टी के लिए छोड़ी हैं. एमआईएम नौ सीटों पर चुनाव लड़ रही है और शेष सीटों पर बीआरएस का समर्थन कर रही है.
ये भी पढ़ें
UN में इजरायली गतिविधियों के खिलाफ भारत ने किया वोट, TMC बोली- 'फिलिस्तीन में इजरायल का कब्जा अवैध'
Chhattisgarh Election 2023: बीजेपी को मिलेगा स्पष्ट बहुमत - धर्मेंद्र प्रधान
छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव पर केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान का कहना है कि, ''छत्तीसगढ़ में बीजेपी को स्पष्ट बहुमत मिलेगा. यहां की जनता को पहले भी पीएम मोदी पर भरोसा था. पिछले पांच साल से राज्य सरकार सभी मानकों पर विफल रही है और लोगों को धोखा दिया है. इसका असर चुनाव परिणामों में दिखेगा.''
#WATCH | Raipur, Chhattisgarh: On assembly elections, Union Minister Dharmendra Pradhan says, "...The BJP will get a clear majority in Chhattisgarh... People of Chhattisgarh had faith in PM Modi earlier too...The state government of the last five years has failed on all… pic.twitter.com/wBK6KyRHk5
— ANI (@ANI) November 13, 2023
Telangana Election 2023: कांग्रेस और AIMIM कार्यकर्ताओं के बीच झड़प
तेलंगाना में एक बार फिर दो दलों के कार्यकर्ताओं के बीच झड़प हुई. इस बार कांग्रेस और एआईएमआईएम समर्थकों के बीच झड़प हुई. नामपल्ली अग्निकांड स्थल पर दोनों दलों के नेताओं के बीच तीखी बहस हुई. इसके बाद पुलिस ने नेताओं को तितर-बितर करने के लिए लाठीचार्ज किया.
#WATCH | Telangana: A heated argument broke out between Congress and AIMIM leaders at the Nampally fire incident site.
— ANI (@ANI) November 13, 2023
The Police lathi-charged the leaders to disperse them. pic.twitter.com/7gFTDt0k4p
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL


















