Delhi Assembly Elections 2025: दिल्ली चुनाव से पहले केजरीवाल क्यों बोले- 'मैं बनिया हूं, पैसे का इंतजाम कर लूंगा'
Elections 2025: दिल्ली चुनाव में अब कुछ ही दिन बाकी हैं इस बीच केजरीवाल ने अपनी जाति का जिक्र करते हुए भाजपा पर हमला किया और कहा कि वह बनिया हैं और वे योजनाओं के लिए धन का प्रबंध कर सकते हैं.

Delhi Elections 2025: दिल्ली विधानसभा चुनाव में महज कुछ दिन बाकी रह गए हैं और ऐसे में आम आदमी पार्टी (आप) के प्रमुख अरविंद केजरीवाल ने रविवार (26 जनवरी) को अपनी जाति का जिक्र करते हुए अपने वादों का समर्थन किया. उन्होंने कहा कि वह एक ‘बनिया’ हैं और जानते हैं कि कल्याणकारी योजनाओं के लिए धन का प्रबंध कैसे करना है. केजरीवाल ने पालम, मटियाला और बिजवासन में आयोजित जनसभाओं में भाजपा और कांग्रेस पर हमला करते हुए अपनी पार्टी के शासन मॉडल की सराहना की.
अपने बयान में केजरीवाल ने कहा "लोग सवाल करते हैं कि पैसा कहां से आएगा तो मैं बताना चाहता हूं कि मैं एक बनिया हूं. मुझे संसाधनों का प्रबंधन करना आता है और मैं धन का इंतजाम कर लूंगा." केजरीवाल ने ये भी दावा किया कि आम आदमी पार्टी (आप) गरीबों की पार्टी है जबकि भाजपा अमीरों की पार्टी है. इसके साथ ही उन्होंने दिल्ली में मुफ्त बिजली, पानी, शिक्षा, और स्वास्थ्य सेवाओं के वादे पर जोर दिया.
भाजपा और कांग्रेस पर साधा निशाना
केजरीवाल ने पालम में भाजपा और कांग्रेस के उम्मीदवारों को निशाने पर लिया और कहा कि भाजपा ने यह ऐलान किया है कि वह सरकारी स्कूल, मुफ्त बिजली और बस यात्रा जैसी सुविधाओं को बंद कर देगी. उन्होंने ये भी कहा "आपको तय करना है कि आप 'आप' को चाहते हैं जो स्कूल बना रही है या भाजपा को जो उन्हें बंद करना चाहती है." मटियाला और बिजवासन में भी केजरीवाल ने वही बातें दोहराई और भाजपा पर आरोप लगाया कि वह महिलाओं के लिए मुफ्त बस यात्रा और बिजली को खत्म कर देगी.
दिल्ली में चुनावी माहौल गर्म
दिल्ली में 5 फरवरी को विधानसभा चुनाव होने हैं और आठ फरवरी को मतगणना होगी. आम आदमी पार्टी सत्ता में वापस आने की कोशिश कर रही है जबकि भाजपा 25 साल बाद फिर से सत्ता में आने का सपना देख रही है. इस चुनाव में सभी पार्टियों ने अपनी पूरी ताकत झोंक दी है और चुनावी प्रचार में कोई कसर नहीं छोड़ी है.
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL


















