UPSC CSE 2023: इंटरव्यू की तारीखें घोषित, इन आसान स्टेप्स से डाउनलोड करें शेड्यूल
UPSC CSE 2023 Interview: यूनियन पब्लिक सर्विस कमीशन ने सिविल सर्विस परीक्षा 2023 के इंटरव्यू शेड्यूल की घोषणा कर दी है. साक्षात्कार जनवरी-फरवरी में आयोजित होगा.

UPSC CSE 2023 Interview Dates Released: यूपीएससी सीएसई मुख्य परीक्षा पास करने वाले कैंडिडेट्स के लिए अब इंटरव्यू देने का समय है. जिन कैंडिडेट्स का सेलेक्शन साक्षात्कार के लिए हुआ है उन्हें बेसब्री से इंटरव्यू की तारीखें रिलीज होने का इंतजार था जो अब पूरा हो गया है. कमीशन ने साफ कर दिया है कि सिविल सर्विस मुख्य परीक्षा पास करने वाले कैंडिडेट्स के लिए इंटरव्यू का आयोजन 2 जनवरी से 16 फरवरी 2024 के बीच किया जाएगा.
इतने कैंडिडेट्स का इंटरव्यू होगा
बता दें कि यूनियन पब्लिक सर्विस कमीशन की सिविल सेवा परीक्षा के इंटरव्यू राउंड के लिए कुल 1026 कैंडिडेट्स का सेलेक्शन हुआ है. अगर इंटरव्यू टाइमिंग की बात करें तो फोरनून सेशन के लिए ये सुबह 9 बजे से आयोजित होगा और आफ्टरनून सेशन के लिए दोपहर 1 बजे से.
ऐसे डाउनलोड करें पूरा शेड्यूल
- यूपीएससी सीएसई इंटरव्यू राउंड का पूरा शेड्यूल डाउनलोड करने के लिए सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं यानी upsc.gov.in पर.
- यहां होमपेज पर आपको एक लिंक दिखेगा जिस पर लिखा होगा UPSC Civil Services 2023 Interview Schedule. इस पर क्लिक करें.
- ऐसा करते ही फिर एक नया पेज खुलेगा. इस पेज पर आपको पीडीएफ फाइल दिखेगी जिस पर कैंडिडेट्स इंटरव्यू की तारीखों का डिटेल चेक कर सकते हैं.
- अब पेज डाउनलोड कर लें और इसकी हार्डकॉपी निकालकर रख लें. ये आगे आपके काम आ सकती है.
मिलेगा ट्रैवल एक्सपेंस
इंटरव्यू में शामिल होने वाले कैंडिडेट्स ये जान लें कि साक्षात्कार में शामिल होने के लिए उन्हें ट्रैवल एक्सपेंस दिया जाएगा. हालांकि इसमें एक शर्त ये भी है कि ये किराया सेकेंड/स्लीपर क्लास ट्रेन फेयर का दिया जाएगा. अगर आप इससे ऊपर के डिब्बे में सफर करते हैं या बाय एयर आते हैं तो बाकी का बैलेंस आपको खुद से खर्च करना होगा.
इंटरव्यू शेड्यूल देखने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें.
यह भी पढ़ें: बोर्ड एग्जाम में कम मेहनत में ज्यादा मार्क्स ऐसे स्कोर करें
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI
टॉप हेडलाइंस
