UPSC CSE Final Result 2024: यूपीएससी ने जारी किया फाइनल रिजल्ट, ऐसे एक क्लिक में कर सकते हैं चेक
UPSC CSE Final Result 2024: यूपीएससी की परीक्षा दे चुके उम्मीदवारों का इंतजार खत्म हो गया है, यूपीएससी सिविल सेवा परीक्षा फाइनल रिजल्ट जारी कर दिया गया है.

UPSC CSE Final Result 2024: संघ लोक सेवा आयोग की तरफ से यूपीएससी सिविल सेवा परीक्षा फाइनल रिजल्ट जारी कर दिया गया है. सभी उम्मीदवार upsc.gov.in पर जाकर अपना रिजल्ट एक क्लिक में चेक कर सकते हैं.
टॉप 5 अभ्यर्थियों की लिस्ट
- शक्ति दुबे
- हर्षिता गोयल
- डोंगरे अर्चित पराग
- शाह मार्गी चिराग
- आकाश गर्ग
IAS में 180 पद
सबसे प्रतिष्ठित मानी जाने वाली सेवा भारतीय प्रशासनिक सेवा (IAS) में इस बार कुल 180 पद भरे जाएंगे. इनमें से 73 पद अनारक्षित, 24 एससी, 13 एसटी, 52 ओबीसी और 18 ईडब्ल्यूएस श्रेणी के लिए आरक्षित हैं.
वहीं IPS यानी भारतीय पुलिस सेवा के लिए इस साल 150 पद घोषित किए गए हैं. इसमें 60 पद अनारक्षित, 23 एससी, 10 एसटी, 42 ओबीसी और 15 ईडब्ल्यूएस के लिए आरक्षित हैं.
IFS में 55 पद, अन्य केंद्रीय सेवाओं में भी शानदार अवसर
भारत की विदेश नीति और डिप्लोमैसी से जुड़ी भारतीय विदेश सेवा (IFS) के तहत इस बार कुल 55 पद भरे जाएंगे, जिनमें 23 अनारक्षित, 9 एससी, 5 एसटी, 13 ओबीसी, और 5 ईडब्ल्यूएस श्रेणी के पद शामिल हैं.
अन्य अहम सेवाओं में भी नियुक्ति
- इंडियन ऑडिट एंड अकाउंट्स सर्विस, ग्रुप A – 20 पद
- इंडियन सिविल अकाउंट्स सर्विस, ग्रुप A – 25 पद
- इंडियन डिफेंस अकाउंट्स सर्विस, ग्रुप A – 24 पद
- इंडियन इनफॉर्मेशन सर्विस, ग्रुप A – 37 पद
- इंडियन रिवेन्यू सर्विस (इनकम टैक्स), ग्रुप A – 180 पद
- इंडियन रेलवे मैनेजमेंट सर्विस (IRMS), ग्रुप A – 150 पद
- दिल्ली, अंडमान निकोबार पुलिस सेवा (DANIPS), ग्रुप B – 79 पद
ऐसे करें अपना रिजल्ट चेक
सबसे पहले UPSC की आधिकारिक वेबसाइट upsc.gov.in पर जाएं.
होमपेज पर दिए गए “UPSC Civil Services Final Result 2024” लिंक पर क्लिक करें.
अब एक नया पीडीएफ फाइल खुलेगा, जिसमें रोल नंबरों की सूची दी गई होगी.
इसमें अपना रोल नंबर ध्यान से देखें.
इस फाइल को डाउनलोड कर लें और प्रिंट आउट लेकर रख लें.
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI
टॉप हेडलाइंस
