UP बोर्ड ने स्टूडेंट्स के लिए जारी किया ये जरूरी नोटिस, रिजल्ट आने से पहले कर लें ये काम
UP Board Release Important Notice: यूपी बोर्ड ने रिजल्ट जारी करने से पहले एक जरूरी नोटिस जारी किया है. जिसे छात्र-छात्राएं जरूर पढ़ लें.

उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद (UPMSP) ने इस साल 10वीं और 12वीं के परीक्षार्थियों के लिए एक जरूरी नोटिस साझा किया है. जैसे-जैसे बोर्ड परीक्षा के नतीजे की घोषणा का इंतजार बढ़ता जा रहा है, ठीक उसी बीच बोर्ड ने छात्रों को अपने शैक्षणिक विवरण में सुधार का एक अंतिम मौका दिया है.
नोटिस के अनुसार यदि आपके नाम, माता-पिता का नाम, जन्म तिथि, जेंडर, फोटो, जाति या विषय आदि में कोई गलती रह गई है, तो अब इसे सुधारने का समय आ गया है. बोर्ड ने सभी स्कूलों के प्रधानाचार्यों को निर्देश दिए हैं कि वे 7 अप्रैल से 9 अप्रैल 2025 तक शाम 6 बजे तक बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट पर लॉग इन कर सुधार प्रक्रिया पूरी करें. यह काम निर्धारित प्रारूप और मैनुअल के अनुसार करना होगा.
यह भी पढ़ें:
कितनी है नेशनल सिक्योरिटी एडवाइजर अजीत डोभाल की बेसिक सैलरी, मिलती हैं ये सुविधाएं
सचिव ने दिए निर्देश
इस प्रक्रिया के अगले चरण में स्कूल प्रमुख को संबंधित छात्र के दस्तावेज जिला विद्यालय निरीक्षक (DIOS) से अनुमोदित कराना होगा. इसके बाद फिर से वेबसाइट पर लॉग इन करके सभी प्रमाणपत्र और दस्तावेज अपलोड करना जरूरी होगा. बोर्ड के सचिव भगवती सिंह ने स्पष्ट निर्देश जारी किए हैं कि केवल उन्हीं सुधारों को मंजूरी दी जाए जिनके पीछे उचित प्रमाण और दस्तावेज उपलब्ध हों.
#upboardpryj #BoardExams2025 pic.twitter.com/CP6MSsR2ol
— Madhyamik Shiksha Parishad (@upboardpryj) April 6, 2025
यह भी पढ़ें:
कब हुई थी बोर्ड परीक्षा?
यूपी बोर्ड की 10वीं और 12वीं की परीक्षाएं 24 फरवरी से 12 मार्च 2025 तक आयोजित की गई थीं, जिनमें करीब 54 लाख से ज्यादा छात्रों ने हिस्सा लिया. परीक्षा का आयोजन प्रदेश भर में बनाए गए परीक्षा केंद्रों पर हुआ था.
यह भी पढ़ें:
Railway Jobs 2025: रेलवे में नौकरी का बढ़िया मौका, इतने पदों पर होगी भर्ती, ये हैं जरूरी डेट्स
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL





















