पहली बार रख रहे हैं कॉलेज में कदम तो गांठ बांध लें ये बातें, हर फील्ड में निखरेगा परफॉर्मेंस...
Tips For Students: इस साल पहली बार कॉलेज में एडमिशन हुआ है तो कुछ बातों का ध्यान रखें. इससे आपको पढ़ाई के साथ-साथ दूसरे क्षेत्रों में भी मदद मिलेगी और आपके परफॉर्मेंस पर भी असर दिखेगा.

बारहवीं के बाद जब पहली बार कॉलेज की दुनिया में प्रवेश होता है तो पढ़ाई के तरीके से लेकर, पहनावे, दोस्त, सर्किल, नियम तक बहुत कुछ बदल जाता है. स्कूल से निकलने के बाद कॉलेज की ये दुनिया पहले दिनों खास समझ नहीं आती. नये एनवायरमेंट के साथ ही संघर्ष होता है नये कोर्स, नये टीचर्स, नये कैम्पस और नये स्टडी मैथ्ड से तालमेल बनाने का. इस समय पर अगर कुछ बातों का ख्याल रखा जाए तो कॉलेज में भी आसानी से एडजस्ट हो सकते हैं.
मिस न होने पाए कॉलेज
एडमिशन होने के बाद इस बात का पूरा ध्यान रखे कि एक भी दिन कॉलेज मिस नहीं होना चाहिए. पहले दिन से ही कॉलेज जाएं और सारी क्लासेस अटेंड करें. शुरुआत में अगर कुछ छूट जाता है या टीचर से लेकर क्लासमेट्स तक का इंट्रोडक्शन रह जाता है तो आप क्लास के पेस से मैच नहीं बैठा पाते. वे आगे बढ़ते जाते हैं और आप समझ नहीं पाते कि पिछला पूरा करें या आगे चलें.
नोट्स बनाने की तकनीक सीखें
कॉलेज में आमतौर पर पढ़ाई के दौरान नोट्स लिखाए जाते हैं. इस तकनीक को और निखारें और स्पीड से लेकर कांसनट्रेशन तक ऐसा रखें कि कुछ भी न छूटें. क्लास की रिदम से मैच होने में कुछ समय लगेगा पर कुछ ही दिनों में आप इसमें मास्टरी कर लेंगे. इन नोट्स को घर जाने के बाद दोहराएं, इससे एक तो पढ़ाई में मदद मिलेगी दूसरा जल्दबाजी में लिखा अगर कुछ पढ़ नहीं पा रहे हैं तो उसे अगले ही दिन दोस्तों या टीचर से साफ कर लें.
एक्टिविटीज में जमकर करें पार्ट
अपनी रुचि के मुताबिक कॉलेज में होने वाली एक्स्ट्रा-क्यूरीकुलर एक्टिविटीज में भी भाग लें. जिस क्षेत्र में इंट्रेस्ट हो उसे ज्वॉइन करें पर पढ़ाई के अलावा इस एरिया में भी फोकस करें. इससे आपका न केवल कॉलेज में मन लगेगा बल्कि आपके दोस्त भी जल्दी बनेंगे. पढ़ाई में ही घुसकर न रह जाएं और वहां मिलने वाली बाकी सुविधाओं का जिसमें स्पोर्ट्स भी शामिल है, भरपूर फायदा उठाएं.
क्लास में रहें एक्टिव
क्लास में टीचर से सवाल करने से लेकर जवाब देने तक हर हिस्से में एक्टिव रहें. इसके लिए आपको प्री प्रिपरेशन करनी होगी. ये प्रेपरेशन आपको लांग रन में भी काम आएगी क्योंकि जब आप पूरे साल पढ़ेंगे तो अंत में पढ़ाई का प्रेशर नहीं पड़ेगा. जो कल पढ़ाया जाएगा उस पर नजर डालकर जाएं और वापस आने के बाद पढ़ाया गया उसी दिन दोहरा लें. कहीं अटकें तो टीचर से क्लियर कर लें. इससे आप बेहतर परफॉर्म करेंगे और पढ़ाई बोझ नहीं लगेगी. इसके साथ ही ग्रुप एक्टिविटीज में जमकर भाग लें. जीडी हो या डिबेट या कोई और कांपटीशन इसमें जरूर हिस्सा लें.
यह भी पढ़ें: 12वीं पास के लिए सरकारी नौकरी पाने का बढ़िया मौका
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI
टॉप हेडलाइंस
