रेलवे के ग्रेड 'ए' पदों पर अब सिर्फ UPSC के जरिए होगी भर्ती, कागजी प्रक्रिया जारी
नये नियम के तहत रेलवे के सभी उच्च पदों पर रिक्रूटमेंट अब यूनियन पब्लिक सर्विस कमीशन (यूपीएससी) द्वारा कराए जाएंगे. इसके लिए प्रक्रिया जारी है.

नई दिल्ली: यूनियन पब्लिक सर्विस कमीशन (यूपीएससी) ने रेलवे के सभी उच्च पदों पर रिक्रूटमेंट्स की जिम्मेदारी ले ली है. कैबिनेट ने अपनी सभी आठ सर्विसेज को एक में मर्ज करने का डिसीजन ले लिया है जिसे इंडियन रेलवे मैनेजमेंट सर्विस (आईआरएमएस) के नाम से जाना जाएगा. इंडियन रेलवे मैनेजमेंट सर्विस एक सिंग्ल बॉडी के रूप में काम करेगा. नये मैनेजमेंट के हिसाब से रेलवे बोर्ड को चेयरमैन रेलवे बोर्ड हेड करेंगे जो कि चीफ एग्जीक्यूटिव ऑफिसर के तौर पर काम करेंगे, इस काम में उनका साथ देंगे चार और सदस्य, साथ ही कुछ इंडिविजुअल मेंबर्स.
नया स्वरूप –
खबरों के मुताबिक अब रेलवे में सभी नई भर्तियां संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) द्वारा की जाएगी. इंडियन रेलवे मैनेजमेंट सर्विस के जरिए भर्ती नए साल से शुरू होगी. ऐसी खबरें आ रही हैं. इन भर्तियों और बाकी कार्यक्रमों के लिए DoPT और UPSC से सलाह ली जाएगी. वर्ष 2021 से नये अरेंजमेंट के हिसाब से काम होगा. इसी के तहत भारतीय रेलवे चिकित्सा सेवा (IRMS) की मौजूदा सेवा का नाम बदलकर भारतीय रेलवे स्वास्थ्य सेवा (IRHS) कर दिया गया है.
नई व्यवस्थाओं के अनुसार, भारतीय रेलवे प्रबंधन सेवा (IRMS) रेलवे को जरूरत के अनुसार इंजीनियरों, गैर-इंजीनियरों की भर्ती करने और दोनों श्रेणियों में अवसर की समानता प्रदान करने में सक्षम करेगी. नई व्यवस्था के अनुसार, रेलवे बोर्ड अब डिपार्टमेंटल लाइन्स पर रन नहीं करेगा. अब बोर्ड के जो चेयरमैन होंगे वे चीफ एग्जीक्यूटिव ऑफिसर (सीईओ) के पद पर काम करेंगे.
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL






















