NEET UG 2022: नीट यूजी में कितने नंबर पर मिल जाएगा सरकारी कॉलेज
NEET UG 2022: नेशनल मेडिकल काउंसिल (NMC) की तरफ से दी गई जानकारी के मुताबिक, सितंबर के आखिर या अक्टूबर के पहले हफ्ते तक ऑल इंडिया कोटा (AIQ) के लिए काउंसलिंग की शुरुआत हो सकती है.

NEET UG 2022 : नीट 2022 परिणाम घोषित होने के बाद एमबीबीएस/बीडीएस प्रवेश काउंसलिंग प्रक्रिया शुरू होगी. नीट कटऑफ 2022 में न्यूनतम आवश्यक क्वालीफाइंग पर्सेंटाइल हासिल करने वाले अभ्यर्थी ही काउंसलिंग प्रक्रिया में शामिल हो सकेंगे. नीट 2022 क्वालीफाई करने के लिए सामान्य कैटेगरी के उम्मीदवार को कम से कम 50वां पर्सेंटाइल (एससी/एसटी/ओबीसी के लिए 40वां पर्सेंटाइल) स्कोर करना होगा.
7 सितंबर, 2022 को नीट रिजल्ट घोषित किया गया था. इस साल अंडरग्रेजुएट प्रोग्राम के लिए 9 लाख से ज्यादा उम्मीदवारों ने क्वालिफाई किया है. इस साल जनरल कैटेगरी का कट-ऑफ 715 से 117 तक है, जबकि रिजर्व कैटेगरी का कट-ऑफ 116-93 है. आइए जानते हैं कि कब तक काउंसलिंग की प्रक्रिया शुरू होगी और कितने नंबर पर मिलेगा सरकारी कॉलेज.
जानें कब से होगी काउंसलिंग की प्रक्रिया
नेशनल मेडिकल काउंसिल (NMC) की तरफ से दी गई जानकारी के मुताबिक, सितंबर आखिरी या अक्टूबर के पहले हफ्ते तक ऑल इंडिया कोटा (AIQ) के लिए काउंसलिंग की शुरुआत हो सकती है. काउंसलिंग की तारीख मेडिकल काउंसलिंग कमेटी (MCC) की ऑफिशियल वेबसाइट पर दी जाएगी. इसके बाद स्टेट कोटा की सीटों के लिए अलग-अलग राज्य में काउंसलिंग की प्रक्रिया संपन्न होगी।
कितने नंबर पर मिलेगा सरकारी कॉलेज
नीट क्वॉलिफाई करने वाले उम्मीदवारों के मन में सबसे बड़ा सवाल यही है कि उन्हें कितन नंबर पर सरकारी कॉलेज मिलेगा. एक्सपर्ट के मुताबिक इस साल सभी कैटेगरी का कट-ऑफ नीचे आया है. अगर जनरल कैटेगरी के किसी भी उम्मीदवार का नंबर 620 के ऊपर है तो उसे ऑल इंडिया कोटे के तहत सरकारी कॉलेज मिल सकता है, वहीं स्टेट लेवल के सरकारी कॉलेज के लिए कम से कम 585-590 का स्कोर हो सकता है.
जनरल की तरह ओबीसी को भी उतने ही मार्क्स पर सरकारी कॉलेज मिल सकते हैं. वहीं, एससी-एसटी के लिए 445 से 450 से ऊपर के ही स्कोर की जरूरत हो सकती है. पिछले साल की बात करें तो जनरल का कट-ऑफ 710-138 था, तब राज्यों में सरकारी कॉलेज में एडमिशन के लिए 615 से 640 नंबर की दरकार रही थी.
कम नंबर आए तो क्या करें
580 से नीचे नंबर आने पर गवर्नमेंट कॉलेज में एडमिशन की संभावना सामान्य तौर पर खत्म हो जाती है. उससे कम नंबर आने पर सिर्फ प्राइवेट और डीम्ड मेडिकल कॉलेजों में एबीबीएस में एडमिशन हो सकता है.
ये भी पढ़ें-
MHT CET Toppers List 2022: PCM में 13 और PCB में 14 छात्रों को मिले 100 पर्सेंटाइल, देखें पूरी लिस्ट
MHT CET Result 2022: IIT में कंप्यूटर साइंस की पढ़ाई करना चाहती हैं तंजील वेलास्कर
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI

