NEET 2020: 3843 परीक्षा केंद्रों पर चल रही NEET यूजी परीक्षा, 15 लाख से अधिक students ने कराया था Registration
NEET 2020: नीट 2020 की परीक्षा से देश के सरकारी और प्राइवेट मेडिकल संस्थानों के MBBS और BDS कोर्सों में दाखिला दिया जाता है.

NEET 2020: देश भर के सरकारी और गैर सरकारी मेडिकल कॉलेजों में दाखिले के लिए आज NTA, NEET 2020 की परीक्षा शुरू हो गई है. नीट 2020 की यह परीक्षा एक शिफ्ट में 02 बजे से शाम 05 बजे तक पूरे देश में 3 हजार 8 सौ 43 परीक्षा केंद्रों पर आयोजित होगी. बता दें कि इस परीक्षा के लिए 15 लाख से अधिक अभ्यर्थियों ने अपना रजिस्ट्रेशन करवाया है. इस परीक्षा में सफलता हासिल करने वाले अभ्यर्थियों को सरकारी और प्राइवेट मेडिकल कॉलेजों के MBBS और BDS कोर्सेज में दाखिला दिया जाता है.
नीट 2020 परीक्षा में भाग लेने वाले अभ्यर्थियों को करना होगा इन दिशा-निर्देशों का पालन:
कोरोना महामारी को देखते हुए अभ्यर्थियों को एनटीए की तरफ से जारी किए गए स्वघोषणा पत्र को भर कर देना होगा. यह घोषणा पत्र अभ्यर्थी एनटीए की ऑफिशियल वेबसाइट से डाउनलोड कर सकते हैं. अभ्यर्थियों को इस घोषणा पत्र को अपने परीक्षा केंद्र निरीक्षक को देना होगा. इस स्वघोषणा पत्र के जरिए अभ्यर्थियों को यह बताना होगा कि वह न तो कोरोना पोजिटिव है और न ही वह किसी कोरोना पोजिटिव व्यक्ति के संपर्क में रहा है. अभ्यर्थियों को यह भी बताना होगा कि उसे पिछले 14 दिनों में सर्दी, जुकाम, बुखार, कफ और सांस लेने से रिलेटेड कोई भी समस्या नहीं है.
नोट:
- ऐसे अभ्यर्थी जो नीट 2020 की परीक्षा में शामिल होने जा रहे हैं उन्हें अपने एडमिट कार्ड पर दिए गए टाइम के मुताबिक ही परीक्षा केंद्र को रिपोर्ट करना होगा.
- परीक्षा देने जा रहे अभ्यर्थी यह सुनिश्चित कर लें कि उनके पास एडमिट कार्ड, स्वघोषणा पत्र, फोटो आईडी प्रूफ है कि नहीं क्योंकि बिना इनके अभ्यर्थियों को परीक्षा केंद्र में दाखिल नहीं होने दिया जाएगा.
- अभ्यर्थी को वहीँ पर दिए गए मास्क को भी पहनना होगा.
- परीक्षा हॉल में बैठने से पहले सभी अभ्यर्थियों का बॉडी टेम्प्रेचर चेक किया जाएगा.
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI
Source: IOCL





















