डायरेक्ट्रेट ऑफ़ एलिमेंट्री एजुकेशन असम ने शिक्षकों के लिये निकाली 9513 भर्तियां, 27 जनवरी 2020 से आरंभ होंगे आवेदन
DEE ने रिक्रूटमेंट 2020 के अंतर्गत शिक्षकों की बंपर भर्तियां निकाली हैं. शिक्षा के क्षेत्र में कैरियर बनाने की इच्छा रखने वालों के लिये बेहतरीन मौका है.

असमः DEE Asaam Recruitment 2020: सरकारी शिक्षक बनने की इच्छा रखने वालों के लिये डायरेक्ट्रेट आफ एलिमेंट्री एजुकेशन एक शानदार अवसर लाया है. डीईई ने शिक्षक भर्ती के लिंक को फिर से खोल दिया है. भारी संख्या में वैकेंसी निकाली गयी हैं. इन वैकेंसीज के जरिये कुल 9513 पदों को भरा जायेगा. ये वैकेंसी विभिन्न विषयों के शिक्षकों के लिये हैं जैसे असिस्टेंट टीचर, अरेबिक टीचर, असामीज़ लैंग्वेज टीचर, मनीपुरी लैंग्वेज टीचर आदि. कुल घोषित 9513 पदों में से 5515 पद लोअर प्राइमरी स्कूल्स (एलपी स्कूल्स) के लिये हैं, वहीं 4120 पद अपर प्राइमरी स्कूल्स (यूपी स्कूल्स) के लिये हैं.
आपकी जानकारी के लिये बता दें कि इससे पहले डायरेक्ट्रेट आफ एलिमेंट्री एजुकेशन ने शिक्षकों के पदों का रिक्रूटमेंट नोटीफिकेशन साल 2018 में निकाला था. अब एक बार फिर से ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित किये जा रहे हैं. इस साल ये आवेदन 27 जनवरी 2020 से शुरू होंगे. इस बाबत अप्लीकेशन लिंक इस तिथि के बाद ही एक्टिव होगा. इच्छुक और योग्य उम्मीदवार ऑफीशियल वेबसाइट पर जाकर आवेदन कर सकते हैं. आवेदन करने के लिये वेबसाइट का पता है www.dee.assam.gov. इन पदों के लिये आवेदन करने की अंतिम तिथि 11 फरवरी 2020 है.
शैक्षिक योग्यता –
इन पदों के लिये आवेदन करने के लिये आवश्यक है कि उम्मीदवार कम से कम टीईटी क्वालीफाइड हो. इसके साथ ही डीईई असम द्वारा जो भी न्यूनतम अहर्ताएं हैं, वो भी पूरी करता हो. ज्यादातर पदों के लिये संबंधित विषय में स्नातक पास होने के साथ-साथ कैंडिडेट ने बी.एड किया हो, ये आवश्यक है. विस्तार से जानकारी के लिये वेबसाइट देख सकते हैं, जहां हर पद के लिए शैक्षिक अहर्ताएं भिन्न हैं और जिनका विवरण भी विस्तृत प्रकार से दिया हुआ है. जो एक बार इन पदों के लिये आवेदन कर चुके हैं, उन्हें दोबारा आवेदन करने की आवश्यकता नहीं है.
वैकेंसी विवरण –
डीईई असम टीचर वैकेंसी का विवरण इस प्रकार है.
गेस्ट प्राइमरी स्कूल टीचर – 8 पद
गेस्ट बाला सेविका – 180 पद
गेस्ट ट्रेंड ग्रेजुएट टीचर (टीजीटी) - 64 पद
गेस्ट कंप्यूटर इंस्ट्रक्टर – 18 पद
गेस्ट लेक्चरर – 45 पद
लोवर प्राइमरी स्कूल-
असिस्टेंट टीचर - 5393 पद
अपर प्राइमरी स्कूल –
असिस्टेंट टीचर – 2068 पद
साइंस टीचर – 299 पद
हिंदी टीचर – 1285 पद
अरेबिक टीचर – 154 पद
असामीज़ लैंग्वेज टीचर – 292 पद
मणिपुरी लैंगवेज टीचर – 22 पद
आयु सीमा –
इन पदों के लिये आवेदन करने के लिए आयु सीमा 18 वर्ष से 38 वर्ष रखी गयी है.
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL





















