BHU Recruitment 2022: काशी हिंदू विश्वविद्यालय में प्रोफेसर सहित अन्य पदों पर निकली वैकेंसी, जल्द करें आवेदन
BHU Jobs 2022: इन पदों पर आवेदन करने वाले उम्मीदवारों को 1000 रुपये आवेदन शुल्क के रूप में देना होगा.

BHU Jobs 2022: बनारस हिंदू विश्वविद्यालय के शिक्षक शिक्षा के लिए अंतर-विश्वविद्यालय केंद्र (आइयूसीटीई) में प्रोफेसर, एसोसिएट प्रोफेसर और असिस्टेंट प्रोफेसर के पदों पर वैकेंसी निकाली है. केंद्र द्वारा जारी विज्ञापन के अनुसार, कंप्यूटर, आईसीटी, एजुकेशन, हायर एजुकेशन, आर्ट्स, ह्यूमैनिटीज, सोशल साइंसेज, लाइफ साइंसेज, मैनेजमेंट, फिजिकल साइंसेज, कॉमर्स, कंप्यूटर अप्लीकेशन, इंजीनियरिंग और एजुकेशनल टेक्नोलॉजी आदि विषयों में विभिन्न फैकल्टी पदों पर भर्ती की जाएगी.
कब तक करें आवेदन
इन पदों पर आवेदन करने की आखिरी तारीख 30 सितंबर 2022 है. उम्मीदवारों को सबमिट किए गए आवेदन की हार्ड कॉपी जरूरी डॉक्यूमेंट्स के साथ 8 अक्टूबर तक आईयूसीटीई के सीनियर एडमिनिस्ट्रेटिव ऑफिसर के कार्यालय में जमा कराना होगा.
आवेदन शुल्क
इन पदों पर आवेदन करने वाले उम्मीदवारों को 1000 रुपये आवेदन शुल्क के रूप में देना होगा.
शैक्षणिक योग्यता
प्रोफेसर पदों के लिए उम्मीदवारों को सम्बन्धित विषय में पीएचडी और कम से कम 10 वर्ष का शिक्षण अनुभव या पीएचडी के साथ सम्बन्धित इंडस्ट्री में कम से कम 10 वर्ष का प्रोफशनल के तौर पर अनुभव होना चाहिए.
एसोसिएट प्रोफेसर के लिए पीएचडी के साथ 8 वर्ष का अनुभव जरूरी है. असिस्टेंट प्रोफेसर पदों के लिए सम्बन्धित विषय में कम से कम 55 फीसदी अंकों के साथ पीजी और यूजीसी नेट/सीएसआईआर नेट/स्लेट पास होना चाहिए.
कैसे करें आवेदन
इन पदों पर आवेदन करने वाले उम्मीदवार केंद्र की आधिकारिक वेबसाइट iucte.ac.in पर जाकर भर्ती सेक्शन में एक्टिव किए गए लिंक से ऑनलाइन अप्लीकेशन पेज पर क्लिक करें.
यहां पहले रजिस्ट्रेशन करें. रजिस्टर्ड ईमेल आईडी व पासवर्ड के माध्यम से लॉग-इन करके अप्लीकेशन सबमिट करें. उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर पूरी डिटेल चेक करें.
यह भी पढ़ें:
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL
























