JEE Main 2019 का परीक्षा परिणाम जारी, यहां जानें कहां चेक करें रिजल्ट और कौन हैं टॉपर
रिजल्ट में कुल 15 छात्रों ने 100 परसेंटाइल का स्कोर प्राप्त किया है. 100 परसेंटाइल का स्कोर प्राप्त करने वाले छात्रों में मध्य प्रदेश के ध्रुव अरोड़ा, महाराष्ट्र के राज आर्यण सिंह और उत्तर प्रदेश के नमन गुप्ता आदि हैं.

नई दिल्ली: जेईई मेन का रिजल्ट एनटीए ने जारी कर दिया है. छात्र अपना रिजल्ट jeemain.nic.in पर जाकर चेक कर सकते हैं. इस बार कुल 15 छात्रों ने 100 परसेंटाइल का स्कोर प्राप्त किया है. 100 परसेंटाइल का स्कोर प्राप्त करने वाले छात्रों में मध्य प्रदेश के ध्रुव अरोड़ा, महाराष्ट्र के राज आर्यन सिंह, उत्तर प्रदेश के नमन गुप्ता हैं.
रिजल्ट जानने के लिए छात्रों को एप्लीकेशन नंबर और डेट ऑफ बर्थ डालना होगा. इस बार जेईई मेन की परीक्षा 8 जनवरी से 12 जनवरी के बीच देश के 258 शहरों में दो पाली में आयोजित की गई थी.
बीटेक और बीई में एडमिशन के लिए आयोजित होने वाले इस टेस्ट में इसबार कुल 9,29,198 छात्रों ने एग्जाम दिया था. आज रिजल्ट जारी करने से पहले एनटीए ने कुछ दिनों पहले एग्जाम का आंसर की जारी किया था.
इस बार जेईई मेन के लिए पूरे देशभर में 467 केन्द्र बनाए गए थे. बीई और बीटेक के लिए पेपर वन का एग्जाम लिया गया था. आज उसी का रिजल्ट जारी किया गया है. यह पहला मौका है जब नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (एनटीए) ने जेईई मेन की परीक्षा आयोजित की है. इस बार के परीक्षा में छात्रों ने गणित विषय के प्रश्न ज्यादा कठिन आने की बात कही थी.
इस बार से जेईई मेन की परीक्षा साल में दोबार आयोजित की जा रही है. छात्र दोनों में से किसी भी परीक्षा या दोनों में बैठ सकते हैं. जिस एग्जाम में स्कोर बढ़िया होगा वही एडमिशन के लिए मान्य होगा.
यह भी पढ़ें-
फारूक अब्दुल्ला ने ममता बनर्जी की रैली में ईवीएम पर उठाए सवाल, कहा- यह मशीन चोर है लोकसभा चुनाव: किस राज्य में कौन सा मुद्दा तय करेगा 2019 का रुख, यहां जानिएEducation Loan Information:
Calculate Education Loan EMI
Source: IOCL





















