डीयू में दाखिले के लिए तीसरी अलॉटमेंट लिस्ट 13 अगस्त को होगी जारी, जानें कितनी बची हैं सीटें
दिल्ली यूनिवर्सिटी की तीसरी यूजी अलॉटमेंट लिस्ट 13 अगस्त को जारी होगी. दूसरी लिस्ट के बाद कई कॉलेजों में अब भी सीटें खाली हैं, ऐसे में यह छात्रों के लिए एक बड़ा मौका है.

दिल्ली यूनिवर्सिटी (DU) में अंडर ग्रेजुएट कोर्स में एडमिशन का इंतजार कर रहे छात्रों के लिए बड़ी अपडेट है. यूनिवर्सिटी जल्द ही तीसरी अलॉटमेंट लिस्ट (DU UG Third Allotment List 2025) जारी करने वाली है. यह लिस्ट 13 अगस्त 2025 को ऑफिशियल वेबसाइट पर जारी की जाएगी. इसके बाद जिन छात्रों को तीसरी लिस्ट में सीट मिलेगी, वे तय समय सीमा के भीतर फीस जमा कर दाखिला ले सकेंगे.
दूसरी लिस्ट के बाद कितनी बचीं सीटें?
DU की ओर से मिली जानकारी के मुताबिक, दूसरी अलॉटमेंट के बाद कई कॉलेजों में अब भी सैकड़ों सीटें खाली हैं. खासतौर पर कुछ नॉर्थ कैंपस के पॉपुलर कॉलेजों में तो लगभग सभी सीटें भर चुकी हैं, लेकिन साउथ कैंपस और कुछ ऑफ-कैंपस कॉलेजों में कई कोर्स में सीटें अभी खाली हैं. जिन छात्रों को पहले या दूसरी लिस्ट में सीट नहीं मिली है, उनके लिए तीसरी लिस्ट आखिरी बड़ा मौका हो सकता है.
कहां होगी लिस्ट जारी?
तीसरी कट-ऑफ लिस्ट DU की एडमिशन वेबसाइट admission.uod.ac.in पर 13 अगस्त को शाम तक अपलोड कर दी जाएगी. छात्र अपनी CUET स्कोर, रजिस्ट्रेशन नंबर और लॉगिन क्रेडेंशियल्स के जरिए यह लिस्ट देख सकेंगे.
किन बातों का रखें ध्यान?
- जिन छात्रों को तीसरी लिस्ट में सीट मिलेगी, उन्हें 15 अगस्त तक फीस भरनी होगी.
- अगर कोई छात्र अलॉट की गई सीट से संतुष्ट नहीं है, तो वह “Upgrade” का विकल्प चुन सकता है.
- जो छात्र पहले ही एक सीट ले चुके हैं, वे नई सीट आने पर पुरानी को छोड़ सकते हैं.
चौथी लिस्ट आएगी या नहीं?
DU प्रशासन की ओर से अभी चौथी लिस्ट को लेकर कोई आधिकारिक सूचना नहीं दी गई है. लेकिन यदि तीसरी लिस्ट के बाद भी सीटें खाली रहती हैं, तो स्पॉट राउंड या चौथी लिस्ट भी जारी की जा सकती है. ऐसे में छात्रों को DU की वेबसाइट पर लगातार नजर बनाए रखनी चाहिए.
यह भी पढ़ें- सोनाली मिश्रा ने रेलवे सुरक्षा बल के महानिदेशक का पदभार संभाला, 143 सालों में पहली महिला प्रमुख बनीं
एडमिशन के लिए जरूरी दस्तावेज
- CUET स्कोर कार्ड
- 10वीं और 12वीं की मार्कशीट
- पासपोर्ट साइज फोटो
- आधार कार्ड/आईडी प्रूफ
- जाति प्रमाण पत्र (यदि लागू हो)
ये भी पढ़ें: ग्रीस में पढ़ाई का सपना? वीजा इंटरव्यू में पूछे जाएंगे ये सवाल, अकाउंट में होनी चाहिए इतनी रकम!
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL






















