CUCET 2021: कॉमन एंट्रेंस टेस्ट 2021 के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू, 1 सितंबर है लास्ट डेट
CUCET 2021: नेशनल टेस्टिंग एजेंसी ने CUCET 2021 के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू कर दी है. इच्छुक छात्र आधिकारिक वेबसाइट cucet.nta.nic.in पर जाकर 1 सितंबर 2021 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं.
नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) ने सेंट्रल यूनिवर्सिटी कॉमन एंट्रेंस टेस्ट (CUCET) 2021 के लिए ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया शुरू कर दी है. CUCET 2021 कंप्यूटर बेस्ड टेस्ट (CBT) मोड में होगी. ये परीक्षा नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) द्वारा एकेडमिक ईयर 2021-22 के लिए 12 केंद्रीय विश्वविद्यालयों के इंटीग्रेटेड / अंडरग्रेजुएट और पोस्ट ग्रेजुएट कोर्सेज में एडमिशन के लिए आयोजित की जा रही है.
CUCET 2021 के लिए ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया 16 अगस्त से शुरू हो चुकी है और आवेदन करने की लास्ट डेट 1 सितंबर 2021 है, वहीं आवेदन शुल्क का भुगतान करने की अंतिम तिथि 2 सितंबर (रात 11:50 बजे तक) है. उम्मीदवार ध्यान दें कि सीयू-सीईटी परीक्षा 2021 का आयोजन 15, 16, 23 और 24 सितंबर 2021 को किया जाएगा.
CU-CET 2021 आवेदन शुल्क
जनरल/OBC/EWS उम्मीदवारों के लिए आवेदन शुल्क 800 रुपये निर्धारित किया गया है जबकि एससी/एसटी/ट्रांसजेंडर कैंडिडेट्स को 350 रुपये आवेदन शुल्क् का भुगतान करना होगा. वहीं पीडब्ल्यूडी उम्मीदवारों को आवेदन शुल्क के भुगतान से छूट दी गई है।
CU-CET 2021 के लिए कैसे करें आवेदन
- सबसे पहले सीयू-सीईटी 2021 की आधिकारिक वेबसाइट https://cucet.nta.nic.in/ पर जाएं.
- होमपेज पर उस लिंक पर क्लिक करें जिस पर लिखा है ‘CU-CET 2021 के लिए रजिस्ट्रेशन.’
- ईमेल आईडी और मोबाइल नंबर का उपयोग करके रजिस्ट्रेशन करें.
- सिस्टम जनरेटेड एप्लीकेशन नंबर को नोट डाउन कर लें.
- अब फोटोग्राफ और सभी रेलिवेंट डॉक्यूमेंट्स अपलोड करें.
- एप्लीकेशन फीस का भुगतान करें और फॉर्म सबमिट के बटन पर क्लिक कर दें.
- भविष्य के संदर्भ के लिए इसका एक प्रिंट भी लेकर रख लें.
नोट: किसी भी तरह की Query या स्पष्टीकरण के लिए, उम्मीदवार एनटीए हेल्प डेस्क को 011 40759000 पर कॉल कर सकते हैं या एनटीए को cucet@nta.ac.in पर लिख सकते हैं.
ये भी पढ़ें
UKPSC Recruitment 2021: RO और ARO के पदों के लिए आवेदन प्रक्रिया हुई शुरू, ऐसे करें अप्लाई
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI