UPSC सिविल सर्विसेज रिजल्ट: 99वां रैंक लाकर नक्सल प्रभावित इलाके की लड़की ने रचा इतिहास

नई दिल्ली: छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित दंतेवाड़ा जिले में पली-बढ़ी नम्रता जैन का सपना सिविल सेवाओं में शामिल होने का था. यूपीएसई के नतीजे घोषित होने के साथ ही नम्रता का ये सपना साकार हो गया.
हाई स्कूल की पढ़ाई के लिए दुर्ग और इंजीनियरिंग करने के लिए भिलाई का रुख करने वाली नम्रता ने 1099 सफल उम्मीदवारों में 99वां रैंक लाकर इतिहास रच दिया. नम्रता जिले के अशांत गीदम शहर में भी पढ़ाई कर चुकी हैं.
नम्रता के रिश्तेदार सुरेश जैन ने गीदम से बताया, ‘‘वह अपने स्कूल और कॉलेज के समय से ही बहुत पढ़ाकू रही हैं. हम सभी जानते थे कि एक दिन वह सिविल सेवा परीक्षा पास करेंगी.’’ इलेक्ट्रॉनिक्स में इंजीनियरिंग करने के बाद सिविल सेवा परीक्षा की तैयारी करने के लिए दिल्ली का रुख करने वाली नम्रता ने कहा कि परिणाम उनके लिए सपने की तरह था. नम्रता ने रायपुर से बताया, ‘मैं इस परीक्षा में पास होने पर बहुत खुश हूं. ये मेरे और मेरे परिवार के लिए सपने के साकार होने जैसा है.’’ जापान के आधिकारिक दौरे पर गए छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री रमन सिंह ने सफलता पर नम्रता को बधाई दी है.
Elated to learn Namrata Jain from @DantewadaDist clinched 99th rank in UPSC exams! Maybe someday she'll become the district's collector. pic.twitter.com/ELfc2Ll2Hb
— Dr Raman Singh (@drramansingh) May 31, 2017
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI
Source: IOCL





















