पढ़ाई पूरी होते ही होने लगेगी शानदार कमाई! आप भी ये डिफरेंट कोर्स करके कमाएं पैसे
Interior Design Course: 12वीं करने के बाद इंटीरियर डिजाइनिंग में कोर्स कर आप करियर बना सकते हैं,इसमें बहुत स्कोप है.

सुंदर घर किसको पसंद नहीं. घर को सजाने का यह हुनर आप में है तो आप न केवल अपने घर को सजा सकते हैं बल्कि उससे कमाई भी कर सकते हैं. 12वीं के बाद अगर करियर आपको चुनना है तो इंटीरियर डिजाइनिंग के क्षेत्र में बहुत सम्भावनाएं हैं. घर को सजाने का यह शौक आपका करियर भी बन सकता है तो आइए जानते हैं इंटीरियर डिजाइनिंग के कोर्स के बारे में.....
इंटीरियर डिजाइनिंग का कोर्स 12वीं पास करने के बाद किया जाता है. यह कोर्स 3 से 4 साल का होता है इस कोर्स में आप डिजाइनिंग की बहुत सारी चीजें सीख सकते हैं. जैसे कि बेसिक डिजाइनिंग, स्ट्रक्चर डिजाइनिंग, फोर्मेटिंग, बजट की कॉस्टिंग, ड्राइंग के साथ ही वास्तुकला और इसमें अलग-अलग प्रकार के फर्नीचर के बारे में भी बताया जाता है. इस कोर्स के बाद आप इसमें अगर आगे पढ़ाई करना चाहते हैं तो आप मास्टर्स भी कर सकते हैं. वैसे इस कोर्स में सर्टिफिकेट और डिप्लोमा कोर्स भी किया जा सकता है.
इन शहरों में हैं प्रमुख शिक्षण संस्थान
इंटीरियर डिजाइन क्षेत्र में आप अगर आप एडमिशन चाहते हैं तो भारत में इंटीरियर डिजाइन के कई स्कूल हैं. स्कूल ऑफ इंटीरियर डिजाइन अहमदाबाद, इंस्टीट्यूट ऑफ इंटीरियर डिजाइनर्स नई दिल्ली, जेजे स्कूल ऑफ आर्ट, एमआईटी इंस्टीट्यूट ऑफ डिजाइन पुणे, नेशनल इंस्टिट्यूट ऑफ इंटीरियर एंड फैशन टेक्नोलॉजी भुवनेश्वर, नागपुर विश्वविद्यालय इंटरनेशनल इंस्टिट्यूट ऑफ़ फैशन टेक्नोलॉजी, वोग इंस्टिट्यूट ऑफ़ फैशन टेक्नोलॉजी. इनके अलावा भारत में और भी शिक्षण संस्थान है जिनसे आप यह कोर्स कर सकते हैं
ये हैं कोर्स
डिजाइनिंग के क्षेत्र में आप B.A. इन इंटीरियर डिजाइनिंग, B.A. इन इंटीरियर एंड स्पेशल डिजाइन, बीएससी इन होम फर्निशिंग मर्चेंडाइजिंग, बैचलर ऑफ इंटीरियर आर्किटेक्चर, बैचलर ऑफ एनवायरमेंटल डिजाइन स्टडीज कोर्स हैं.
इन क्षेत्रों में मिलेगी नौकरी
छात्र को इंटीरियर डिजाइनर, लैंडस्केप, आर्किटेक्ट, इंडस्ट्रियल डिजाइनर और इंटीरियर डिजाइनर रिसर्च जैसे पदों पर नौकरी मिल सकती है डिजाइनिंग कंपनियों में भी आप नौकरी कर सकते हैं इस क्षेत्र में कई कंपनियां हैं. जिनमें जॉब की जा सकती हैं.
लाखों में कर सकते हैं कमाई
इंटीरियर डिजाइनिंग का कोर्स के बाद आपको शुरुआत में 50,000 रुपये से लेकर 80,000 रुपये महीने तक की सैलरी मिल सकती है. यही नहीं आप अपना स्टूडियो खोल सकते हैं साथ ही कॉन्ट्रैक्ट पर भी काम किया जा सकता है.
यह भी पढ़ें- ग्राफिक डिजाइन में बनाना चाहते हैं करियर तो पढ़ें ये खबर, भारत में इतनी है एवरेज सैलरी
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL





















