BSF Recruitment 2021: कॉन्स्टेबल के 269 पदों पर 10वीं पास के लिए निकली भर्ती, आज से आवेदन प्रक्रिया शुरू
BSF Recruitment 2021: बीएसएफ में स्पोर्ट्स कोटा के तहत कॉन्स्टेबल के 269 पदों पर वैकेंसी निकली है. 10वीं पास उम्मीदवार इन पदों के लिए आज से आधिकारिक वेबसाइट bsf.gov.in पर जाकर अप्लाई कर सकते हैं.

सीमा सुरक्षा बल ( BSF) भर्ती 2021 ने स्पोर्ट्स कोटे के तहत कांस्टेबल के 269 पदों पर भर्ती के लिए आवेदन मांगे हैं. इन पदों के लिए ऑनलाइन आवेदन 9 अगस्त 2021 यानी आज से शुरू हो गया है. जो उम्मीदवार इन पदों के लिए आवेदन करने के इच्छुक हैं वे आधिकारिक वेबसाइट bsf.gov.in पर जाकर अप्लाई कर सकते हैं. उम्मीदवार ध्यान दें कि बीएसएफ केवल ऑनलाइन आवेदन पत्र स्वीकार करेगा. फॉर्म स्वीकार करने के लिए किसी अन्य मोड पर विचार नहीं किया जाएगा. वहीं आवेदन करने की लास्ट डेट 22 सितंबर 2021 है. खेल के जिन क्षेत्रों से चयन किया जाएगा उनमें बॉक्सिंग, जूडो, स्विमिंग, क्रॉस कंट्री, कबड्डी, वाटर स्पोर्ट्स, जिम्नास्टिक, हॉकी, वेट लिफ्टिंग, कुश्ती, तीरंदाजी, एथलेटिक्स आदि शामिल हैं.
महत्वपूर्ण तिथियां
BSF कॉन्स्टेबल के लिए ऑनलाइन आवेदन की तिथि शुरू – 9 अगस्त 2021 को दोपहर 1 बजे से
BSF कॉन्स्टेबल के लिए ऑनलाइन आवेदन की लास्ट डेट- 22 सितंबर 2021 को रात 11.59 बजे तक
एलिजिबिलिटी क्राइटेरिया
आयु सीमा- इन पदों के लिए आवेदन करने के लिए 1 अगस्त 2021 तक उम्मीदवारों की आयु 18 से 23 वर्ष के बीच होनी चाहिए. बता दें कि ग्रुप सी के तहत कांस्टेबल के पद के लिए भर्ती अस्थायी है हालांकि, इसे सीमा सुरक्षा बल द्वारा स्थायी किया जा सकता है.
एजुकेशनल क्वालिफिकेशन
आवेदन करने वाले उम्मीदवारों को किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड से मैट्रिक या कोई अन्य समकक्ष उत्तीर्ण होना चाहिए. इसके अलावा, अंतरराष्ट्रीय ओलंपिक संघों या भारतीय ओलंपिक संघ द्वारा मान्यता प्राप्त प्रतियोगिताओं में भाग लेने वाले और पदक जीतने वाले खिलाड़ी पद के लिए आवेदन कर सकेंगे.
सेलेक्शन प्रोसेस
उम्मीदवारों का सेलेक्शन डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन, फिजिकल टेस्ट, मेडिकल टेस्ट के आधार पर किया जाएगा. कैंडिडेट्स के लिए कोई लिखित परीक्षा आयोजित नहीं की जाएगी.
BSF रिक्रूटमेंट 2021- सैलरी
चयनित उम्मीदवारों को 21,700 - 69,100 रुपये वेतन और अन्य अलाउंस दिए जाएंगे.
ये भी पढ़ें
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI