BPSC AE Exam Date: कोरोना वायरस की वजह से बीपीएससी असिस्टेंट इंजीनियर की लिखित परीक्षा हुई स्थगित
बिहार लोक सेवा आयोग ने सहायक अभियंता लिखित परीक्षा को स्थगित कर दिया है. यहां पढ़े पूरा विवरण

BPSC AE Exam Date Postponed 2020: बिहार लोक सेवा आयोग द्वारा आयोजित की जाने वाली सहायक अभियंता (इलेक्ट्रिकल, सिविल, यांत्रिक) लिखित परीक्षा को स्थगित कर दिया गया है. यह परीक्षा 21, 22, 28 और 29 मार्च 2020 को होनी थी. बिहार राज्य में कोरोना वायरस के बचाव के लिए राज्य के सभी स्कूलों को 31 मार्च 2020 तक बंद कर दिए जाने के कारण इन परीक्षाओं को स्थगित किया गया है. बिहार सहायक अभियंता लिखित परीक्षा की तिथि बाद में आयोग द्वारा घोषित की जायेगी.
बिहार लोक सेवा आयोग ने 13 मार्च 2020 को एक ऑफिशियल नोटिस जारी कर परीक्षा स्थगित करने की सूचना अपनी ऑफिशियल वेबसाइट पर दी है. जो अभ्यर्थी इन पदों पर भर्ती के लिए लिखित परीक्षाओं में शामिल होने की पूरी तैयारी में थे वे परीक्षा स्थगित होने संबंधी नोटिस को आयोग की आधिकारिक वेबसाइट पर या फिर नीचे दिए लिंक के माध्यम से चेक कर सकते हैं.
बीपीएससी सहायक अभियंता परीक्षा स्थगित होने संबंधी नोटिस के लिए क्लिक करें
बिहार लोक सेवा आयोग द्वारा जारी नोटिस में कहा गया है कि “दिनांक 21.03.2020 और 22.03.2020 को आयोजित होने वाली सहायक अभियंता सिविल प्रतियोगिता परीक्षा (विज्ञापन संख्या 01/2019) एवं दिनांक 28.03.2020 एवं 29.03.2020 को आयोजित होने वाली सहायक अभियंता (इलेक्ट्रिकल, सिविल, मैकेनिकल) प्रतियोगिता परीक्षा (विज्ञापन संख्या 02/ 2019, 03/2019 एवं 04/ 2019) को राज्य सरकार द्वारा दिनांक 31 मार्च 2020 तक शिक्षण संस्थानों को बंद रखने के निर्णय के आलोक में स्थगित जाता है. उक्त परीक्षाओं के पुनः आयोजन की तिथि की घोषणा बाद में की जायेगी”.
विदित हो कि बिहार लोक सेवा आयोग ने सहायक अभियंता के पदों पर भर्ती के लिए होने वाली लिखित परीक्षा को आयोजित करने का शेड्यूल 12 मार्च 2020 को जारी किया था. ये परीक्षाएं 21, 22, 28, और 29 मार्च 2020 को विभिन्न परीक्षा केन्द्रों पर आयोजित की जाने थीं.
ऑफिशियल वेबसाइट के लिए क्लिक करें
ऑफिशियल नोटिफिकेशन के लिए क्लिक करें
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI