Bihar Politics: 'अब खत्म हो गया है JDU का अस्तित्व', उपेंद्र कुशवाहा के आरोपों के बीच चिराग पासवान का नीतीश कुमार पर हमला
चिराग पासवान ने कहा, "यह महागठबंधन का आंतरिक मामला है, जिसे आपस में बात करके हल करने की जरूरत है. चूंकि जदयू में कुछ नहीं बचा है, वे सार्वजनिक मंच पर इस पर चर्चा कर रहे हैं.

Chirag Paswan Latest News: जदयू (JDU) नेता उपेंद्र कुशवाहा (Upendra Kushwaha) के ताजा आरोपों के मद्देनजर लोजपा-रामविलास के अध्यक्ष चिराग पासवान (Chirag Paswan) ने शुक्रवार को कहा कि नीतीश कुमार (Nitish Kumar) की पार्टी जदयू का अस्तित्व अब खत्म हो गया है, क्योंकि पार्टी में चल रहा विवाद यह साबित करता है. उन्होंने कहा, "यह महागठबंधन का आंतरिक मामला है, जिसे आपस में बात करके हल करने की जरूरत है. चूंकि जदयू में कुछ नहीं बचा है, वे सार्वजनिक मंच पर इस पर चर्चा कर रहे हैं. राज्य में बहुत सारे मुद्दे हैं, लेकिन उनके पास उन मुद्दों पर चर्चा करने का समय नहीं है."
जदयू पर साधा निशाना
उन्होंने कहा, "जदयू के नेता (नीतीश कुमार) ने दूसरे दल (तेजस्वी यादव) (Tejaswi Yadav) से अपने राजनीतिक उत्तराधिकारी की घोषणा की, फिर पार्टी का भविष्य क्या है?" पासवान ने कहा, "उपेंद्र कुशवाहा ने पार्टी में हिस्सेदारी की सही मांग की. नीतीश कुमार को कुछ लोग संभाल रहे हैं. उन्हें बताना चाहिए कि उन्हें कौन संभाल रहा है."
विपक्ष के नेता विजय कुमार सिन्हा ने किया ये दावा
भाजपा के बिहार विधानसभा में विपक्ष के नेता विजय कुमार सिन्हा (Vijay Kumar Sinha) ने प्रशांत किशोर (Prashant Kishore) के मामलों का हवाला देते हुए दावा किया कि ललन सिंह, कुशवाहा और लालू प्रसाद यादव अपने करियर के लिए खतरे का सामना कर रहे थे. उन्होंने दावा किया, "बिहार के लोगों ने उन्हें मना कर दिया. वह फिर से सत्ता में कैसे आ सकते हैं? अगर वह विधानसभा को भंग कर दें, तो पूरे महागठबंधन को 50 सीटें भी नहीं मिलेंगी."
ये भी पढ़ें-
Source: IOCL
























