Patna News: भारतीय जनता पार्टी आज रविवार को अपना 46वां स्थापना दिवस मना रही है. इस अवसर पर पटना बीजेपी कार्यालय में बिहार के उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी, बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष दिलीप जायसवाल ने दीनदयाल उपाध्याय और श्यामा प्रसाद मुखर्जी को श्रद्धांजलि दी. इस मौके पर बूथ स्तर से लेकर विधानसभा स्तर तक सम्मेलन और कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं. स्थापना दिवस समारोह 6 अप्रैल से 12 अप्रैल तक आयोजित किया जाएगा.
स्थापना दिवस पर क्या बोले सम्राट चौधरी?
इस मौके पर बिहार के उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने कहा, "डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी, पंडित दीनदयाल उपाध्याय, श्रद्धेय अटल बिहारी वाजपेयी, लाल कृष्ण आडवाणी जी ने इस भारत को अखंड भारत बनाने का जो सपना देखा था, आज प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में यह भारत निरंतर आगे बढ़ रहा है। आज अखंड भारत का सपना साकार हो रहा है, श्रेष्ठ और समृद्ध भारत बनाने का कार्य चल रहा है."
वहीं बिहार बीजेपी अध्यक्ष दिलीप जायसवाल ने कहा, "आज भाजपा का स्थापना दिवस है. आज हम बहुत जोश और उमंग के साथ प्रदेश, जिला और बूथ स्तर तक स्थापना दिवस मनाने का काम कर रहे हैं... मैं भाजपा के नेतृत्व (पंडित दीनदयाल उपाध्याय, डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी, लाल कृष्ण आडवाणी आदि) का आभार व्यक्त करता हूं. उनके बताए हुए रास्ते पर देश की संस्कृति, विचारधारा एवं विरासत को आगे बढ़ाने का काम भाजपा करेगी. आने वाले समय में भारत विश्व गुरू बनेगा."
इससे पहले पीएम मोदी ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट करते हुए कहा कि "यह दिन पार्टी को देश की प्रगति के लिए अपनी प्रतिबद्धता को दोहराने का अवसर प्रदान करता है. उन्होंने कहा कि पिछले वर्षों में पार्टी को मिले ऐतिहासिक जनादेश ने यह स्पष्ट कर दिया है कि लोग भाजपा के सुशासन को पहचान रहे हैं."
2014 में पार्टी ने हासिल की ऐतिहासिक जीत
बता दें कि भारतीय जनता पार्टी की स्थापना 1980 में हुई थी, लेकिन पार्टी का इतिहास उससे भी पुराना है. इसकी जड़ें 1951 में श्यामाप्रसाद मुखर्जी के जरिए गठित भारतीय जनसंघ में है. 1990 के दशक में अटल बिहारी वाजपेयी और लालकृष्ण आडवाणी जैसे नेताओं के नेतृत्व में पार्टी को मजबूती मिली और वह केंद्र की सत्ता में आई. 2014 में प्रधानमंत्री
नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में पार्टी ने ऐतिहासिक जीत हासिल की और प्रचंड बहुमत के साथ सरकार बनाई, जो आज भी सत्ता में है.