Tejashwi Yadav: पटना में तेजस्वी यादव की सभा में बेकाबू हुए युवा, धक्का-मुक्की में शीशे का दरवाजा टूटा
Tejaswi Yadav : तेजस्वी की सभा में हजारों की संख्या में युवा समर्थक शामिल हुए थे और कार्यक्रम खत्म होने के बाद जब वे बाहर निकल रहे थे, तब भीड़ बेकाबू हो गई.

Tejaswi Yadav News: आरजेडी नेता तेजस्वी यादव की युवा संसद सभा के दौरान गुरुवार को पटना के बापू सभागार में हंगामा हो गया. बाबू सभागार में आयोजित कार्यक्रम में भारी भीड़ जुटी थी. इसी बीच तेजस्वी यादव जब बाहर निकल रहे थे, तब स्थिति बेकाबू हो गई. धक्का-मुक्की में सभागार के प्रवेश द्वार का बड़ा कांच का दरवाजा टूट गया, जिससे एक व्यक्ति मामूली रूप से घायल हो गया.
हजारों की संख्या में युवा समर्थक शामिल
जानकारी के मुताबिक तेजस्वी की सभा में हजारों की संख्या में युवा समर्थक शामिल हुए थे और कार्यक्रम खत्म होने के बाद जब वे बाहर निकल रहे थे, तब भीड़ बेकाबू हो गई. प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि समर्थकों का उत्साह चरम पर था, जिसके कारण धक्का-मुक्की हुई. इस दौरान कांच टूट गया और अफरा-तफरी की स्थिति उत्पन्न हो गई. हालांकि तेजस्वी यादव, संजय यादव और मीसा सुरक्षित एक गाड़ी में बैठकर निकल गए.
इससे पहले सभा को संबोधित करते हुए तेजस्वी यादव ने कहा कि मेरी उम्र कच्ची है लेकिन जुबान पक्की है. इरादे नेक हैं. नवंबर में सरकार बनते ही एक्शन होगा. बिहार नंबर वन होगा. बिहार में नए सूरज का उदय होगा. तेजस्वी आपसे वादा करता है. बीस सालों के चौपट सरकार के बाद हमारी सरकार आएगी तो रिजल्ट ओरिएंटेड काम होगे. बीस सालों में दो पीढ़ी जुड़ गई है.
'सरकार बनेगी तो युवा आयोग का गठन करेंगे'
उन्होंने कहा कि इनकी चालाकी देखिए कि राशन मिलने वाले लोगों का वोटर लिस्ट से नाम हटाने का काम इलेक्शन कमीशन करने जा रहा है. ईसी जो बीजेपी की एजेंट है. चुनाव आयोग को छोड़ेंगे नहीं हम आंदोलन करेंगे. मेरी कोई जाति नहीं है. धर्म,जाति, कर्म, संपत्ति सब मेरा युवा है. मैंने तजुर्बे से पाया है कि इंसान को अक्ल बादाम से नहीं बल्कि ठोकर खाने से आती है. ये जंगलराज की बात करेंगे आपको जॉब्स पर डटे रहना है. वो मुर्दों की बात करेंगे आपको मुद्दों पर रहना है. जब हमारी सरकार बनेगी तो युवा आयोग का गठन करेंगे.
ये भी पढ़ें: Tejashwi Yadav: पटना में तेजस्वी यादव की सभा में बेकाबू हुए युवा, धक्का-मुक्की में शीशे का दरवाजा टूटा
Source: IOCL























