जेब में पैसा रखे तैयार! आ रहा है LG का 15000 करोड़ रुपये का आईपीओ; जानें कब हो रहा है लॉन्च?
LG Electronics IPO: दक्षिण कोरियाई यह कंपनी अपनी भारतीय यूनिट से आईपीओ के जरिए 15 परसेंट हिस्सेदारी घटाने का सोच रही है. इसके जरिए 15,000 करोड़ रुपये के 10.2 करोड़ शेयर बेचे जाएंगे.

LG Electronics IPO: अगर आप भी आईपीओ में दांव लगाने का सोच रहे हैं, तो आपके लिए एक जरूरी खबर है. दक्षिण कोरिया की दिग्गज कंपनी एलजी इलेक्ट्रॉनिक्स अपना आईपीओ लॉन्च करने की तैयारी में जुटी है. कंपनी आईपीओ के जरिए 15,000 करोड़ रुपये के 10.2 करोड़ शेयर या 15 परसेंट हिस्सेदारी बेचना चाह रही है. यानी कि दक्षिण कोरियाई यह कंपनी अपनी भारतीय यूनिट से आईपीओ के जरिए 15 परसेंट हिस्सेदारी घटाने का सोच रही है. इसी के साथ यही साल 2025 का अब तक का सबसे बड़ा आईपीओ बन जाएगा.
कब तक लॉन्च होगा आईपीओ?
मीडिया रिपोर्टों के मुताबिक, एलजी का आईपीओ अक्टूबर 2025 में आ सकता है. कंपनी ने इससे पहले आईपीओ लॉन्च करने के अपने प्लान को कुछ समय के लिए टाल दिया था क्योंकि इसे मार्केट की स्थिति में सुधार होने का इंतजार था. अब कंपनी अक्टूबर के महीने को इस लिहाज से बेहतर मानते हुए अपना आईपीओ लॉन्च करने का सोच रही है. दिसंबर 2024 में कंपनी ने ड्राफ्ट रेड हेरिंग प्रॉस्पेक्टस (DRHP) दाखिल कराया था, जिसे मार्केट रेगुलेटर सेबी से मंजूरी मिल गई है.
पहले इस महीने लॉन्च करने का था प्लान
बता दें कि एलजी ने पहले अप्रैल-मई के महीने में आईपीओ लॉन्च करने का प्लान बनाया था, लेकिन टैरिफ को लेकर बढ़ते टेंशन, बाजार में उतार-चढ़ाव और कम वैल्यूएशन के चलते इसे टालने का फैसला लिया. DRHP के मुताबिक, मॉर्गन स्टेनली इंडिया कंपनी, जेपी मॉर्गन इंडिया, एक्सिस कैपिटल, बोफा सिक्योरिटीज इंडिया और सिटीग्रुप ग्लोबल मार्केट्स इंडिया इस इश्यू के बुक-रनिंग लीड मैनेजर हैं. केफिन टेक्नोलॉजीज इस इश्यू का रजिस्ट्रार है.
अक्टूबर में अपना आईपीओ लॉन्च कर कंपनी देश के प्राइमरी मार्केट में आई मजबूत तेजी का फायदा उठाना चाहती है. साल 2025 में अब तक लगभग 30 कंपनियों ने आईपीओ के जरिए 60,000 करोड़ से अधिक जुटाए हैं, जिसमें HDB फाइनेंशियल सर्विसेज अपने 12,500 करोड़ के आईपीओ के साथ पहले पायदान पर है. आने वाले समय में आगे 70,000 करोड़ रुपये के और भी कई सारे आईपीओ पाइपलाइन में हैं, जिनमें टाटा कैपिटल (17,200 करोड़) के साथ-साथ ग्रो, मीशो, फोनपे, बोट, वीवर्क इंडिया, लेंसकार्ट, शैडोफैक्स और फिजिक्स वाला जैसे कई बड़े नाम शामिल हैं.
आईपीओ से कंपनियों ने 60,000 करोड़ से ज्यादा
अक्टूबर में अपना आईपीओ लॉन्च कर कंपनी देश के प्राइमरी मार्केट में आई मजबूत तेजी का फायदा उठाना चाहती है. साल 2025 में अब तक लगभग 30 कंपनियों ने आईपीओ के जरिए 60,000 करोड़ से अधिक जुटाए हैं, जिसमें HDB फाइनेंशियल सर्विसेज अपने 12,500 करोड़ के आईपीओ के साथ पहले पायदान पर है. आने वाले समय में आगे 70,000 करोड़ रुपये के और भी कई सारे आईपीओ पाइपलाइन में हैं, जिनमें टाटा कैपिटल (17,200 करोड़) के साथ-साथ ग्रो, मीशो, फोनपे, बोट, वीवर्क इंडिया, लेंसकार्ट, शैडोफैक्स और फिजिक्स वाला जैसे कई बड़े नाम शामिल हैं.
डिस्क्लेमर: (यहां मुहैया जानकारी सिर्फ़ सूचना हेतु दी जा रही है. यहां बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है. निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें. ABPLive.com की तरफ से किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है.)
ये भी पढ़ें:
PhysicsWallah के आईपीओ का जल्द हो सकता है डेब्यू, कंपनी ने सेबी के पास जमा कराए ड्राफ्ट पेपर्स
Source: IOCL























