Mukesh Ambani: मुकेश अंबानी बने दुनिया के 11वें सबसे अमीर शख्स, एक दिन में ही कमा लिए 22.3 करोड़ डॉलर
Mukesh Ambani Net Worth: मुकेश अंबानी ने लंबे समय के बाद अमीरों की लिस्ट में छलांग लगाई है और अब ये दुनिया के 11वें सबसे अमीर व्यक्ति बन चुके हैं.

भारत के मोस्ट वैल्यूएबल कंपनी रिलायंस इंडस्ट्री के चेयरमैन मुकेश अंबानी ने अमीरों की लिस्ट में लंबी छलांग लगाई है. काफी लंबे समय के बाद दुनिया के अमीरों की लिस्ट में मुकेश अंबानी के स्थान में बढ़ोतरी हुई है. वहीं सिर्फ एक दिन में अंबानी ने 22.3 करोड़ डॉलर की कमाई की है.
जनवरी में अडानी ग्रुप पर हिंडनबर्ग की रिपोर्ट आने के बाद से गौतम अडानी की संपत्ति में तेजी से गिरावट हुई है. ऐसे में मुकेश अंबानी भारत के अमीरों की लिस्ट में टॉप पर बने हुए हैं. ब्लूमबर्ग बिलियनेयर इंडेक्स के मुताबिक, मुकेश अंबानी की कुल संपत्ति 96.4 अरब डॉलर है.
दुनिया के 11वें सबसे अमीर आदमी
मुकेश अंबानी दुनिया के 11 सबसे अमीर आदमी बन चुके हैं. इससे पहले वे 13वें पायदान पर थे. मुकेश अंबानी ने फ्रांस और मैक्सिको के अरबपतियों को पीछे छोड़ते हुए यह मुकाम हासिल किया है. ब्लूमबर्ग के मुताबिक, मुकेश अंबानी की संपत्ति एक दिन में 223 मिलियन डॉलर बढ़ी है.
अंबानी की दौलत इतनी कैसे बढ़ी?
ब्लूमबर्ग की रिपोर्ट में कहा गया है कि भारतीय स्टॉक मार्केट के स्टॉन्ग परफॉर्मेंश के कारण भारत के अरबपतियों की दौलत में तेजी से बढ़ोतरी हुई है. इस साल के शुरुआत से भारतीय स्टॉक मार्केट ने 7.3 फीसदी की छलांग लगाई है. वहीं जनवरी से अभी तक रिलायंस इंडस्ट्रीज के शेयर 10 फीसदी तक चढ़े हैं.
टॉप 15 में गौतम अडानी और राधाकिशन दमानी को नुकसान
पिछले साल सितंबर में गौतम अडानी दुनिया के दूसरे सबसे अमीर व्यक्ति बन गए थे, जिन्होंने अमेजन के जेफ बेजोस को भी पीछे छोड़ा था. हालांकि हिंडनबर्ग की रिपोर्ट आने के बाद इनकी संपत्ति में 57 अरब डॉलर का नुकसान हुआ है. वहीं कंपनी का मार्केट कैप 100 अरब डॉलर से ज्यादा गिरा था.
राधाकिशन दमानी को इतना नुकसान
राधाकिशन दमानी साल 2020 के दौरान दुनिया के दूसरे सबसे अमीर आदमी थे. हालांकि अब इनकी रैंक घटकर 10 हो गई है. साल 2023 में अभी तक इनकी संपत्ति 2.4 अरब डॉलर से घटकर 16.9 अरब डॉलर हो गई है.
दुनिया के सबसे अमीर व्यक्ति एलन मस्क
एलन मस्क दुनिया के पहले सबसे अमीर आदमी बने रहेंगे. इनकी कुल संपत्ति साल 2023 के दौरान 87 बढ़कर 224 अरब डॉलर हो चुकी है. वहीं फ्रांस के अरबपति बर्नार्ड अरनॉल्ट के पास कुल दौलत 191 अरब डॉलर है और ये दुनिया के दूसरे सबसे अमीर व्यक्ति हैं.
ये भी पढ़ें
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL























