अक्टूबर में कितने दिन बंद रहेगा शेयर बाजार, क्या 2 अक्टूबर को नहीं होगी ट्रेडिंग?
Stock Market News: भारतीय शेयर बाजार अक्टूबर महीनें में 3 दिनों के लिए बंद रहेगा. गांधी जयंती और दशहरा को लेकर 2 अक्टूबर (गुरुवार)को नॉर्मल ट्रेडिंग नहीं हो पाएगी.

Stock Market Holiday : भारतीय शेयर बाजार अगले महीने यानी अक्टूबर में कुछ दिनों के लिए बंद रहेगा. मतलब उन दिनों में शेयर बाजार में किसी तरह का कारोबार नहीं हो पाएगा. गांधी जयंती और दशहरा को लेकर 2 अक्टूबर (गुरुवार) को नॉर्मल ट्रेडिंग नहीं हो पाएगी. इसके अलावा, बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) की ऑफिशियल वेबसाइट पर इसकी जानकारी दी गई है.
इसके साथ ही 21 और 22 अक्टूबर को दीपावाली, लक्ष्मी पूजन और बलिप्रतिपदा की वजह से भी मार्केट बंद रहेगी. हालांकि, 21 अक्टूबर को ‘मुहूर्त ट्रेडिंग’ के लिए 1 घंटे का खास ट्रेडिंग सेशन रखा गया है. साथ ही, 5 नवंबर को प्रकाश गुरुपर्व और 25 दिसंबर को क्रिसमस के कारण बाजार में किसी तरह का कोई लेन-देन नहीं हो पाएगा. इस साल 27 अगस्त को गणेश चतुर्थी के कारण भी शेयर बाजार बंद रहा था.
दीवाली मुहूर्त ट्रेडिंग क्या है?
भारतीय मान्यता के अनुसार, दीपावाली अच्छाई की बुराई पर जीत का प्रतीक है. इसी तरह दीपावाली मुहूर्त ट्रेडिंग भारतीय शेयर बाजारों में नए हिंदू कैलेंडर वर्ष की शुरुआत का प्रतीक माना जाता है. BSE और NSE ने इस साल 21 अक्टूबर को दोपहर 1:45 बजे से 2:45 बजे तक ट्रेडिंग सेशन रखने की घोषणा की है.
ऐसी मान्यता है कि इस शुभ समय में मुहूर्त ट्रेडिंग करने से निवेशकों को पूरे साल लाभ होता है और उन्हें आर्थिक फायदा मिलता है. पिछले साल मुहूर्त ट्रेडिंग शाम 6 बजे से 7 बजे के बीच आयोजित की गई थी.
डिस्क्लेमर: (यहां मुहैया जानकारी सिर्फ़ सूचना हेतु दी जा रही है. यहां बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है. निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें. ABPLive.com की तरफ से किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है.)
यह भी पढ़ें : Stock Market Today: हफ्ते के पहले दिन उछला बाजार, 330 अंक चढ़ा सेंसेक्स, निफ्टी 24750 के पार
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL






















