Holi 2025 Sale: स्मार्टफोन से लेकर फुटवियर तक, हर चीज पर मिल रहा बंपर डिस्काउंट; इन साइट्स को करें चेक
Holi Special Sale: Flipkart, Amazon और Myntra जैसे ऑनलाइन शॉपिंग प्लेटफॉर्म पर होली स्पेशल सेल का ऐलान कर दिया गया है. इसमें गुलाल-अबीर से लेकर स्मार्टफोन जैसे प्रोडक्ट की लिस्टिंग की गई है.

Holi Special Sale: होली इस साल 14 मार्च को है. इसे लेकर तैयारियां जोरो पर हैं. लोग जमकर खरीदारी कर रहे हैं. होली के मौके पर आपके लिए शॉपिंग करना और भी आसान हो, इसके लिए हम आपको फ्लिपकार्ट, अमेजन और Myntra पर होली 2025 स्पेशल सेल के बारे में बताने जा रहे हैं.
Flipkart पर शानदार डिस्काउंट
सबसे पहले बात करते हैं फ्लिपकार्ट की. इस ऑनलाइन शॉपिंग प्लेटफॉर्म पर Flipkart Big Bachat Days Sale की शुरुआत हो चुकी है. इस मौके पर कई प्रोडक्ट्स पर अच्छे ऑफर्स और शानदार डिस्काउंट मिल रहे हैं. फ्लिपकार्ट पर इस सेल के दौरान अगर आप PNB कार्ड से खरीदारी करते हैं, तो आपको 10 परसेंट का इंस्टैंट डिस्काउंट मिलेगा.
इस सेल के दौरान स्मार्टफोन के साथ-साथ ईयरबड्स पर भी अच्छे डिस्काउंट का फायदा उठा सकते हैं. ईयरबड्स पर 100 से ज्यादा ऑप्शंस हैं और इनकी शुरुआती कीमत 699 रुपये है. इस दौरान आप सस्ते रेट पर हैंडसेट भी खरीद सकते हैं.
फ्लिपकार्ट के होली स्पेशल सेल पर iPhone पर भी ऑफर्स हैं. iPhone 16e पर भी डिस्काउंट शामिल है. इसके अलावा, Samsung, Vivo, Nothing और IQOO एंड्रॉयड हैंडसेट भी ऑफर में खरीद सकते हैं. इसके अलावा, स्मार्टवॉच भी आकर्षक डिस्काउंट रेट पर उपलब्ध हैं.
Amazon पर भी होली पर आकर्षक डील
होली के मौके पर Amazon ने भी होली स्पेशल सेल का ऐलान कर दिया है. इस स्पेशल सेल के लिए Amazon India पर एक बैनर लिस्टेड किया गया है. इस बैनर पर क्लिक करते ही होली सेलिब्रेशन से जुड़े कई प्रोडक्ट लिस्टेड नजर आएंगे. इसमें गुलाल, कलर्स, पूजा से संबंधित जरूरी सामान, गिफ्ट हैंपर्स शामिल हैं.
इसी तरह से कुछ प्रोडक्ट्स की लिस्टिंग टाइम टैग के साथ की गई है. बैंक ऑफर्स के साथ कुछ प्रोडक्ट्स की पेशकश की गई है. इसके अलावा, स्मार्टफोन पर भी अच्छे डिस्काउंट मिल रहे हैं. Amazon India के होली स्पेशल पेज पर होली के बाद की साफ-सफाई के लिए क्लीनिंग प्रोडक्ट्स की भी लिस्टिंग की गई है.
Myntra पर भी Birthday Blast Sale की धूम
मौका होली का है, तो सेल देने के मामले में Myntra कैसे पीछे रह सकता है. Myntra भी Birthday Blast Sale के तहत वुमेन एथनिक वियर पर 80 परसेंट तक का डिस्काउंट ऑफर कर रहा है. इसी के साथ, मेन्स कैजुअल वियर पर भी 55 परसेंट तक ऑफ मिल रहा है. इसके अलावा, हैंडबैग, मेकअप, बेडशीट, फुटवियर पर भी सेल है.
ये भी पढ़ें:
होली पर देश की इकोनॉमी को मिलेगी तेज रफ्तार, 60000 रुपये के कारोबार होने का है अनुमान
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL





















