Diwali 2024: लग्जरी Villa खरीदने पर मिलेगी Lamborghini फ्री, रियल एस्टेट कंपनी का बंपर दिवाली ऑफर!
Lamborghini Urus: दिवाली के मौके पर रियल एस्टेट कंपनियां होमबायर्स के कई तरह के लुभावने ऑफर लेकर आती थी. लेकिन लग्जरी और महंगे विला खरीदने पर लैंबॉर्गिनी उरुस दे रही हैं.

Lamborghini With Villa: दिल्ली एनसीआर (Delhi NCR) के नोएडा (Noida) में इस दिवाली पर रियल एस्टेट कंपनी जेपी ग्रीन्स (Jaypee Greens) अपने लग्जरी हाउसिंग प्रोजेक्ट में आशियाना खरीदने वाले होमबायर्स के लिए शानदार ऑफर लेकर आई है. कंपनी अपने हाउसिंग प्रोजेक्ट में लग्जरी विला (Luxury Villa) खरीदने वाले होमबायर्स को मुफ्त लैंबॉर्गिनी (Lamborghini) कार देगी. इस ऑफर के जरिए कंपनी का मकसद ऐसे लोगों को लुभाने की है जो प्रीमियम रियल एस्टेट प्रोजेक्ट में घर खरीदने के साथ हाई-एंड कार पसंद करते हैं.
एचएनआई - एनआरआई क्लाइंट्स को रियल एस्टेट इंवेस्टमेंट में मदद करने वाले और एनसीआर के रियल एस्टेट मार्केट को ट्रैक करने वाले रिएल्टर गौरव गुप्ता ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर ये जानकारी दी है. गौरव गुप्ता ने लिखा, नोएडा में 26 करोड़ रुपये में एक नया विला प्रोजेक्ट (New Villa Project) आ रही है जो बायर्स को एक लैंबॉर्गिनी उरुस (Lamborghini Urus) देगी.
Noida’s got a new Villa Project coming up at 26 Cr that's offering 1 Lamborghini with each of those! 🙄 pic.twitter.com/gZqOC8hNdZ
— Gaurav Gupta | Realtor (@YourRealAsset) October 27, 2024
गौरव गुप्ता लिखते हैं, 26 करोड़ रुपये में पीएलसी, कार पार्किंग और दूसरे चार्जेज को शामिल नहीं किया गया है. उन्होंने विला का प्राइस डिटेल्स शेयर किया है जिसके मुताबिक कैटगरी -1 विला की बीएसपी 26 करोड़ रुपये है. इसके अलावा गोल्फ फेसिंग पीएलसी के लिए 50 लाख रुपये, कार पार्किंग के लिए 30 लाख रुपये, क्लब मेंबरशिप के लिए 7.5 लाख रुपये, इलेक्ट्रिसिटी इंफ्रास्ट्रक्चर के लिए 7.5 लाख रुपये और पावर बैकअप के लिए 7.5 लाख रुपये अलग से देने होंगे. यानि इस विला कुल कीमत होगी करीब 270,250,000 रुपये ( 27 करोड़ 2 लाख 50 हजार रुपये).
Noida’s got a new Villa Project coming up at 26 Cr that's offering 1 Lamborghini with each of those! 🙄 pic.twitter.com/gZqOC8hNdZ
— Gaurav Gupta | Realtor (@YourRealAsset) October 27, 2024
गौरव गुप्ता के इस पोस्ट पर लोग अलग अलग प्रतिक्रिया दे रहे हैं. कंवलजीत सिंह लिखते हैं नया स्कैम है कार फ्री पर कार पार्किंग के लिए XXX लाख रुपये. एक यूजर राहुल देव लिखते हैं बायर्स को फ्लैट के लिए रेरा (Rera) के पास और कार के लिए कंज्यूमर कोर्ट में जाना होगा. ऐसा लगता है वकीलों ने स्कीम तैयार किया है. एक यूजर ऋषिकेश शिंदे ने लिखा, मुझे उम्मीद है कि लैंबॉर्गिनी को इसकी सूचना दे दी गई होगी.
New Scam- Car free, for car parking, pay xxxx lakhs 😂
— Kawaljeet Singh (@kawal279) October 28, 2024
So now for relief buyers would have to go to RERA for flats and consumer court for the car, looks like a scheme pushed by lawyers
— Rahul Dev (@meetrahuldev) October 27, 2024
I hope the folks at Lamborghini have been informed about this 😅
— Hrishikesh Shinde (@djhrishi) October 28, 2024
इन दिनों में रियल एस्टेट कंपनियां जोरदार डिमांड के चलते लग्जरी हाउसिंग प्रोजेक्ट के लॉन्च पर ही फोकस कर रही हैं. अब दिवाली के मौके पर रियल एस्टेट कंपनियां फेस्टिव मूड को भूनाने के लिए लग्जरी घर खरीदने पर लग्जरी कार फ्री दे रही हैं.
ये भी पढ़ें
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL






















