7500 करोड़ का बड़ा ऑर्डर मिलने के बाद BHEL के शेयरों में आई तूफानी तेजी, क्या निवेश रहेगा फायदेमंद?
Share Market: पिछले छह महीने में 24 परसेंट से अधिक और 2025 में 9 परसेंट की गिरावट के बाद अब भारत हेवी इलेक्ट्रॉनिक्स लिमिटेड (BHEL) के शेयरों में तेजी देखने को मिल रही है.

Share Market: शेयर मार्केट में मंदी के लंबे दौर के बाद अब डिफेंस सेक्टर के शेयरों में जबरदस्त उछाल आया है. नए ऑर्डर और शेयर मार्केट की रिकवरी के बीच भारत हेवी इलेक्ट्रॉनिक्स लिमिटेड (BHEL) जैसी कंपनियों पर निवेशक फिर से फोकस कर रहे हैं. पिछले छह महीनों में 24 परसेंट से अधिक और और 2025 में 9 परसेंट से अधिक की गिरावट के बाद कंपनियों के शेयरों में अब सुधार के संकेत दिखने शुरू हो गए हैं.
कंपनी के शेयर को मिली ये रेटिंग
पिछले महीने BHEL के शेयर में 11 परसेंट और पिछले पांच कारोबारी सेशन में लगभग 8 परसेंट तक की बढ़ोतरी हुई है. पिछले ट्रेडिंग सेशन में गुजरात राज्य विद्युत बोर्ड से 7,500 करोड़ रुपये का कॉन्ट्रैक्ट मिलने के बाद कंपनी का शेयर प्राइस 2 परसेंट की बढ़त के साथ 211.80 रुपये पर बंद हुआ. डिफेंस सेक्टर की कंपनियों में आ रही तेजी को देखते हुए ब्रोकरेज फर्म एंटीक ब्रोकिंग ने कहा कि करेंट वैल्यूएशन पर स्टॉक को पोर्टफोलियो में जोड़ने का आईडिया बुरा नहीं है.
एंटीक स्टॉक ब्रोकिंग ने कहा, "हमारा मानना है कि अगले कुछ सालों में BHEL की ऑर्डर बुक में जबरदस्त उछाल आएगा." indiatoday की रिपोर्ट के मुताबिक, ब्रोकरेज फर्म ने यह भी कहा, कंपनी के शेयर इस समय सस्ते लग रहे हैं और इसे 'खरीदें' रेटिंग दी गई है. इसका टारगेट प्राइस 300 रुपये रखा गया है, जो इसकी कीमत में 42 परसेंट से अधिक की बढ़त का संकेत देता है.''
BHEL को मिला ऑर्डर
महारत्न पीएसयू कंपनी BHEL को गुजरात के तापी जिले में उकाई एक्सटेंशन यूनिट-7 के लिए 1x800 मेगावाट के पावर प्रोजेक्ट के लिए EPC (इंजीनियरिंग, प्रोक्योरमेंट एंड कंस्ट्रक्शन) ऑर्डर मिला है. इस प्रोजेक्ट की ऑर्डर वैल्यू 7500 करोड़ रुपये है. इस ऑर्डर के तहत कंपनी को टर्बाइन, बॉयलर, जेनरेटर जैसे कई उपकरणों के साथ-साथ इलेक्ट्रिकल और C&I, प्लांट पैकेजों की भी सप्लाई करनी होगी. इसके अलावा, सिविल, स्ट्रक्चर और कमीशनिंग का काम भी शामिल है. कंपनी को यह काम 54 महीनों में पूरा करना है.
डिस्क्लेमर: (यहां मुहैया जानकारी सिर्फ़ सूचना हेतु दी जा रही है. यहां बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है. निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें. ABPLive.com की तरफ से किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है.)
ये भी पढ़ें:
4 महीने बाद लौटी शेयर मार्केट की रौनक, 900 उछला सेंसेक्स; लगी 4.63 लाख करोड़ रुपये की बंपर लॉटरी
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL





















